Bhilwara news । शहर की नन्ही स्केटर दिया अग्रवाल वह उनके कोच अंशुल विजयवर्गीय ने आज भीलवाड़ा में राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस का मास्क वह टीशर्ट पहन कर हाथ में चिकित्सकों के लिए संदेश पकड़े हुए पूरे भीलवाड़ा में जरूरतमंद लोगों को मास्क वह सैनिटाइजर बांटा उसी के साथ साथ स्केटर दिया ।
अग्रवाल व अंशुल विजयवर्गीय ने सीएमओ भीलवाड़ा अरुण गोड को वह उनकी कोरोना टीम को PPE kit बाट कर राष्ट्रीय डॉक्टर दिवस की शुभकामनाएं दीl इसी के साथ कुछ अंशुल विजयवर्गीय ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी दीया अग्रवाल ने 2021 में होने राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं का अभ्यास अभी से शुरू कर दिया है