Bhilwara News। भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष लादूलाल तेली ने आगामी नगर पालिका एवम नगर परिषद चुनाव 2020 के लिये संगठन की गतिविधियो को सुचारू रूप से संचालित करने के लिये जिला उपाध्यक्ष कैलाश जीनगर को इन चुनावो के लिये जिला संयोजक नियुक्त किया है।
यह जानकारी देते हुये भाजपा जिला प्रवक्ता कैलाश सोनी ने बताया है कि के आने वाले समय मे जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली के निर्देशानुसार नगर पालिका नगर परिषद चुनाव के सम्बन्ध मे शीघ्र ही मण्डल स्तर पर बैठके की जायेगी जिनमे उस क्षैत्र के सभी वरिष्ठ कार्यकर्ता इन चुनावो के लिये अपनी ओर से संगठनात्मक जानकारी रखेगे।