Bhilwara news । जिले सहित शहर मे रूक-रूक कर कोरोना पॉजिटिव रोगियों के आना का सिलसिला जारी है । कल देर रात एक निजी हॉस्पिटल मे कार्यरत कंपाउंडर पोजिटिव निकला । आरआरटी प्रभारी व डिप्टी सीएमएचओ डाॅ धनश्याम चावला ने दैनिक रिर्पोटर डाॅट काॅम को यह जानकारी देते हुए बताया की जिले के माण्डलगढ उपखंड के बीगोद थाना क्षेत्र मेंस्थित खटवाडा गांव का युवक(26) अहमदाबाद के ग्लोबल हार्ट हास्पीटल मे कंपाउंडर की नौकरी करता है और पिछले दो माह से कोरोना वार्ड मे ड्यूटी दे रहा था गत 8 छून को वह आश्रम ट्रेन से आया उर गांव पहुंच गया 12 जून को उसे खांसी जुखाम होने पर उसने बीगीद सीएससी मे गया और उसका सैंपल लिया गया जो देर रात पोजिटिव आया ।।डाॅ चावला ने बताया की इसके परिवार मे माता-पिता तथा दो भाई और उनकी पत्नियां व बच्चो सहित कुल 12 जने है इन सभी को आज माण्डलगढ मे आईसोलेटेट किया जाएगा और मंगलवार को इनके भी सैंपल लिए जाऐंगे ।
निजी हॉस्पिटल का कंपाउंडर निकला पॉजिटिव

चेतन ठठेरा ,94141-11350
पत्रकारिता- सन 1989 से
दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर,
नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प
समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम