निगम जेईएन नहीं बैठते ऑफिस, उपभोक्ता लगाते है चक्कर

Azad Mohammed nab
1 Min Read

जहाजपुर (आज़ाद नेब) आमतौर पर उपभोक्ताओं को बिजली आपूर्ति बाधित होने, तार टूटने, मीटर बदलने, ट्रांसफार्मर की खराबी को दुरुस्त करवाने आदि बिजली से संबंधित अनेक तरह की समस्याओं को लेकर बिजली निगम कार्यालयों में जाना पड़ता हैं।

बिजली से जुड़ी समस्याओं को लेकर परेशान होने वाले उपभोक्ताओं को निगम ने अच्छी सुविधाएं मुहैया कराने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में जेईएन की पोस्ट स्वीकृत है।

उप तहसील खजुरी में बिजली निगम का सब स्टेशन ग्रिड बना है जहां पर जेईएन की पोस्ट स्वीकृत है। निगम ने उपभोक्ताओं के समस्याओं के समाधान लिए जेईएन अमरेंद्र त्रिपाठी को लगा रखा है।

लेकिन जेईएन अपने ऑफिस में नहीं बैठते है जिसकी वजह से उपभोक्ताओं को चक्कर काट कर 18 किमी दूर जहाजपुर निगम कार्यालय पर जाना पड़ता है। जीएसएस पर बने निगम के भवन का शटर 2 साल से टूटा हुआ है।

जिसको तार से बांध रखा है। निगम एक्सईएन आर के मीणा का कहना है कि जेईएन को वहीं बैठना चाहिए नहीं बैठ रहे हैं तो बैठने को पाबंद किया जाएगा।

Share This Article
Follow:
आज़ाद मोहम्मद नेब में दैनिक रिपोर्टर्स के आलावा एडिटर स्मार्ट हलचल, रिपोर्टर HNN news, tv100 ,लाइव टुडे, साधना प्लस, सरेराह, हुक्मनामा समाचार, जयपुर टाइम्स साथ काम करता हू .पत्रकारिता से आमजन की बात प्रशासन तक पंहुचाना मेरा मकसद है . whatsapp 8890400865, 8058220365