नौ स्थानीय मांगों के साथ भाजपाइयों ने राज्य सरकार की वादाखिलाफी पर किया प्रदर्शन

Azad Mohammed nab
3 Min Read

जहाजपुर (आज़ाद नेब) भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने विधायक गोपीचंद मीणा के नेतृत्व में राज्य सरकार की वादाखिलाफी एवं नौ स्थानीय मुद्दों पर उपखंड कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा।

प्रदर्शन के दौरान विधायक गोपीचंद मीणा ने कहा कि राज्य सरकार पूरी तरह फेल और नाकारा साबित हुई है। कोरोना काल में वेंटीलेटर का उपयोग नहीं किया गया, वैक्सीन को कचरे में फेंका गया, प्रदेश में आए दिन चोरी लूट बलात्कार अपराध की घटनाओं से जनता परेशान है। किसानों एवं युवाओं के साथ सरकार ने वादाखिलाफी की। सरकार के राज में विकास कार्य पूरी तरह ठप है कांग्रेस विधायकों की खरीद-फरोख्त एवं सरकार बचाने में व्यस्त है।

विधायक मीणा ने स्थानीय मुद्दों पर सरकार का ध्यान आकर्षित करते हुए कहा कि मेरे क्षेत्र में नगर पालिका अधिशाषी अधिकारी एवं पंचायत समिति विकास अधिकारी की हठधर्ममिता से उत्पन्न असंतोष को दूर करने हेतु तत्काल उक्त दोनों अधिकारीयों को अन्यत्र भेजा जायें, राजस्व विभाग के अन्तर्गत पटवारियों को अतिरिक्त कार्यभार के चलते म्युटेशन ( नामांतरण ) खोलने के कार्य बन्द है जिसके परिणामस्वरूप कृषकों को असावधानी का सामना करना पड़ रहा है ।

म्युटेशन खोलने की अनुमति प्रदान की जायें तथा अकाल राहत कार्य प्रारम्भ किये जायें। चिकित्सा विभाग के अन्तर्गत जहाजपुर सी.एच.सी में चिकित्सकों ( सर्जन , एनेस्थीया ) सहित चिकित्सकीय स्टॉफ ( पेथोलोजिस्ट ) के रिक्त पद भरे जाएं, विद्युत की दरों मे किये गये इजाफे को वापस लिया जाएं। पूर्व मंत्री प्रेम सिंह बाजोर पर असामाजिक तत्वों द्वारा किये गये हम ले की जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएं ।

जहाजपुर विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत वर्षा के अभाव में बोई हुई फसलों के सुख जाने के कारण कृषकों को जो नुकसान हुआ है उसका मुआवजा प्रदान करते हुए फसली बीमा से वंचित समस्त किसानों का सर्वे कराते हुए इन्हें फसली बीमा का लाभ प्रदान किया जाएं। प्राकृतिक आपदा ( तेज अंधड ) के फलस्वरूप अफीम की फसल के गिर जाने से मार्फिन / औसत उपज नहीं बैठ पाने के कारण अफीम उत्पादक कृषकों को रियायत प्रदान की जावें।

जहाजपुर – कोटडी में पूर्व में संचालित रोडवेज बस सेवा / लोकपरिवहन बस सेवा को पुनः प्रारम्भ किया जाकर खाद्य सुरक्षा योजना में पंजियन प्रारम्भ किये जायें।

इस दौरान भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल अध्यक्ष भेरूलाल टांक, नगर पालिका चेयरमैन नरेश मीणा, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष शैतान मीणा, राम प्रसाद टांक, पार्षद राजीव कांटिया, रामप्रसाद रेगर, लव सिंह मीणा, कालूराम खटीक, सरपंच वेद प्रकाश खटीक, कैलाश टेपण, महेंद्र खटीक, अमित गुर्जर, पवन वैष्णव, परमेश्वर सुवालका, सौरभ मीणा, रतन खाती, अनिल जैन सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।

Share This Article
Follow:
आज़ाद मोहम्मद नेब में दैनिक रिपोर्टर्स के आलावा एडिटर स्मार्ट हलचल, रिपोर्टर HNN news, tv100 ,लाइव टुडे, साधना प्लस, सरेराह, हुक्मनामा समाचार, जयपुर टाइम्स साथ काम करता हू .पत्रकारिता से आमजन की बात प्रशासन तक पंहुचाना मेरा मकसद है . whatsapp 8890400865, 8058220365