Bhilwara News । माध्यमिक शिक्षा ने केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड तथा राजस्थान नैत्रहीन सेवा संघ के पत्रो के आधार पर राजस्थान सरकार के निर्देश पर नैत्रहीन व विशेष योग्यजन विधार्थियों को बोर्ड परीक्षाओ से मुक्त कर दिया है ।
बोर्ड सचिव द्वारा आज इस सबंधं मे एक आदेश जारी किया गया है । इस आदेश मे बताया की मेडिकल प्रमाण पत्र मे 75 फीसदी विकलांगता के आधार पर श्रृतिलेखक उपलब्ध कराया था तथा लिखने मे असमर्थ है उन सभी विधार्थियों को बोर्ड परीक्षाओ से मुक्ति प्रदान की जाती है और उन्हें पूर्व मे ली गई परीक्षाओ के आधार पर परिणाम जारी किया जाएगा ।