भीलवाड़ा/बागोर विवेक विष्णु। नाबालिग के साथ दुष्कर्म कर वीडियो बना वायरल करने का आरोपी पूर्व भाजपा मण्डल उपाध्यक्ष बागोर के बेटे को पुलिस ने किया गिरफ्तार जिसे कल न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमाण्ड पर लिया जाएगा । मांडल थानाधिकारी (सीआई) राजेन्द्र कुमार गौदारा ने बताया कि बागोर पुलिस थाने में नाबालिग पीड़िता की रिपोर्ट पर 3 जून को दर्ज पोक्सो व आई टी एक्ट के मामले में अनुसन्धान करते हुए आरोपी की तलाश की जा रही थी ।
इस हेतु बागोर थानाधिकारी खींवराज गुर्जर के नेतृत्व में गठित टीम ने दबिश देकर प्रकरण में वांछित आरोपी रामरतन उर्फ रामलाल पिता मदन लाल लूहार उम्र 23 वर्ष निवासी लुहार मोहल्ला बागोर को आबूरोड़ से गिरफ्तार किया और मांडल पुलिस को सौपा । गौदारा ने बताया कि गिरफ्तारी के बाद आरोपी से पूछताछ की जाकर उसका मोबाइल भी जप्त किया हैं।
जिसे कल न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमाण्ड पर लिया जाएगा । गौदारा ने बताया कि आरोपी रामरतन उर्फ रामलाल ने पूर्व में भी सितम्बर 2019 में एक नाबालिग के साथ छेड़छाड़ व दुष्कर्म करने के प्रयास में गिरफ्तार होकर करीब 3 माह तक जेल में रह चुका हैं। जो वर्तमान में फिलहाल जमानत पर चल रहा था ।
पुलिस इस मामले के अनुसन्धान में दुष्कर्म के आरोपी पूर्व भाजपा मण्डल उपाध्यक्ष मदन लाल लुहार के बेटे रामरतन उर्फ रामलाल से पीड़िता के वीडियो बनाकर उसे वायरल किये जाने के मामले में बारीकी से पूछताछ करके तकनीकी सहायता के जरिये छानबीन कर रही हैं ।