संगीत प्रतिभाओं को किया सम्मानित

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

भीलवाड़ा/ समग्र शिक्षा की वार्षिक योजनान्तर्गत राजकीय विद्यालयों में संगीत संबंधी प्रतिभाओ को आगे लाने के लिए आज स्वामी विवेकानद मॉडल स्कूल सुवाणा में कला उत्सव जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

IMG 20221015 WA0019महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय के संस्था प्रधान मोहम्मद फारूक रंगरेज ने बताया कि स्थानीय विद्यालय के छात्र प्रशांत सुवालका ने संगीत (गायन) शास्त्रीय संगीत में जिला स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया तथा साथ ही राज्य स्तर पर चयनित हुआ।

प्रभारी अध्यापिका श्रीमती डिम्पल शर्मा व श्रीमती पूजा पारीक का सहयोग व मार्गदर्शन रहा। पूर्व डेयरी चैयरमेन रतन लाल चौधरी तथा मोडल स्कूल संस्था प्रधान असलम मोहम्मद डायर ने पारितोषिक दे कर सम्मानित किया।

इग्नू के पाठ्यक्रमों में प्रवेश 20 अक्टूबर तक

टोंक। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय में स्नातक एवं स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 20 अक्टूबर तक बढ़ा दी गई हैं।

  इग्नू अध्ययन केन्द्र के समन्वयक डॉ. पानमल पहाडिया ने बताया कि विद्यार्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जाकर प्रवेश प्रक्रिया के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि दिसम्बर टर्म एंड परीक्षा 2022 की संभावित तिथि 2 दिसंबर है। जिसके लिए परीक्षा फार्म भरने की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर हैं।

 

सीईएलसी आधार नामांकन ऑपरेटर ऑन बोर्डिंग के लिए सूचना

टोंक। टोंक जिले की पंचायत समिति/नगरीय क्षेत्रों में 0 से 5 वर्ष के बच्चों के नामांकन का कार्य करने के लिए रजिस्ट्रार (सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग) के अधीन नामांकन एजेंसी (राजकॉम इन्फो सर्विसेज लिमिटेड) द्वारा चिन्हित स्थान पर एक ऑपरेटर को यूआईडीएआई नई दिल्ली से आधार (पंजीकरण एवं अपडेट) विनियम 2016 अनुसार कार्य हेतु आईडी/क्रिडेंशियल जारी कराया जाना है।

जो भी पात्र व्यक्ति आधार नामांकन ऑपरेटर के रूप में सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग के साथ कार्य करने के इच्छुक है वह ऑनलाईन राज आधार पर 31 अक्टूबर 5 बजे तक अप्लाई कर सकते हैं तथा पात्रता एवं अधिक जानकारी जिले की वेबसाईट जवदाण्तंरंेजींदण्हवअण्पद पर देखी एवं डाउनलोड की जा सकती है।

 

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम