Bhilwara news । मुख्यमंत्री द्वारा कोरोनावायरस संक्रमण के दौर में अब तक किए जाते रहे विभिन्न संगठनों के साथ संवाद के परिपेक्ष में आज राजस्थान के विभिन्न कर्मचारी संगठनों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से चर्चा कर सकारात्मक सुझाव दिए साथ ही आने वाले समय मे भी इस महामारी का कर्मचारी डटकर मुकाबला करेंगे ।
भीलवाड़ा कलेक्ट्रेट में भारत निर्माण राजीव गांधी केंद्र स्थित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में जिले के विभिन्न कर्मचारी संगठन के पदाधिकारियों ने भाग लिया भाग लेने वालों में राज्य कर्मचारी महासंघ भीलवाड़ा के जिला अध्यक्ष नीरज शर्मा , मंत्रालयिक कर्मचारी महासंघ के गोपाल वैष्णव , आशुतोष आचार्य , कर्मचारी महासंघ एकीकृत के ईश्वर सिंह ,राजस्व कर्मचारी संघ कलेक्ट्री से विनोद गोखरू , नितिन शर्मा , पंचायत राज मंत्रालय कर्मचारी संघ के शोभा लाल तेली , कंप्यूटर अधीनस्थ कर्मचारी संघ के शांति स्वरूप जीनगर , आयुर्वेद नर्सेज एसोसिएशन के श्रवण कुमार जैन आदि उपस्थित थे , निकट भविष्य में कर्मचारी मांगी पर संगठनों से मीटिंग कर चर्चा करने का मुख्यमंत्री ने आश्वाशन दिया !