Bhilwara News (मूलचन्द पेसवानी ) – केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्रालय के क्षेत्रीय लोक संपर्क ब्यूरो उदयपुर द्वारा आयोजित तीन दिवसीय मल्टीमीडिया डिजिटल प्रदर्शनी (Multimedia digital exhibition) का समापन शुक्रवार को नगर परिषद के आयुक्त नारायण लाल मीणा की मौजूदगी हुआ।
इस मौके पर मीणा ने कहा कि प्रदूषण पर समय रहते नियंत्रण नही किया तो आने वाले समय में मनुष्य को तो सांस लेना भी मुश्किल हो जाएगा।
आज प्रथम सत्र एनसीसी कैडेट को सशस्त्र सेना झंडा दिवस के महत्व के बारे में बताते हुए सूबेदार परवीन सिंह कहा कि रात दिन हमारी सुरक्षा में तैनात तीनो सेना के सैनिकों के कल्याण के बारे में सोचना आम जनता की जिम्मेदारी बनती है। उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ घनश्याम चावला ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि जननी सुरक्षा योजना के अंतर्गत भीलवाड़ा में तकरीबन 95 प्रतिशत प्रसूति हॉस्पिटलों में ही हो रही है। इसके अलावा उन्होंने आयुष्मान भारत, जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम, मिशन इंद्रधनुष जैसी महत्वपूर्ण योजनाओं के बारे में बताया ।
सहायक निदेशक रामेश्वर लाल मीणा ने कहा की इस प्रर्दशनी के दौरान केन्द्र व राज्य सरकार की योजनाओं के बारे में आमजन को जानकारी देकर जागरूक किया गया। उन्होने बताया की इस तीन दिवसीय प्रर्दशनी में को सफल बाने के लिए जिला प्रशासन, नगर परिषद, शिक्षा विभाग स्वास्थ्य विभाग, महिला अधिकारिता विभाग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, भारतीय डाक विभाग तथा कृषि विभाग के अधिकारियों का आभार व्यक्त किया गया।