जहाजपुर (आज़ाद नेब) क्षेत्र के ग्राम जामोली में झोलाछाप डॉक्टर द्वारा मकान के अंदर क्लीनिक चला कर लोगों के ड्रिप चढ़ाते हुए नायब तहसीलदार अनिल पारीक ने धर दबोचा।
इस महामारी के चलते आमजन को सुरक्षा प्रदान करने के लिए आज प्रशासन अपना सख्त रवैया अपनाया है। लोगों के जीवन के साथ खिलवाड़ करने वाले झोलाछाप डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई करते हुए नायब तहसीलदार अनिल पारीक ने क्लीनिक को चीज का झोलाछाप डॉक्टर के एक हजार रुपए का जुर्माना लगाया है।
कार्रवाई के दौरान नायब तहसीलदार अनिल पारिक, गिरदावर नंदभवर सिंह, पटवारी प्रयाग राज, भंवर सिंह शेखावत, बाबू राजेश गुर्जर मौजूद थे।