भीलवाड़ा जिले के प्रभारी मंत्री जोशी कल से दो दिवसीय दौरे पर करेंगे निरीक्षण

Dr. CHETAN THATHERA
1 Min Read

भीलवाड़ा / जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं भूजल विभाग व जिले के प्रभारी मंत्री डॉ महेश जोशी 20 जनवरी शुक्रवार से 2 दिवसीय भीलवाड़ा दौरे पर रहेंगे।

डाॅ. जोशी 20 जनवरी शुक्रवार को जयपुर से प्रस्थान कर प्रातः 11.30 बजे भीलवाड़ा पहुंचकर जिला कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बजट घोषणा व फ्लैगशिप योजनाओं की प्रगति को लेकर समीक्षा बैठक लेंगे।

इसके पश्चात दोपहर 3.30 बजे सर्किट हाउस में स्थानीय जनप्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे तथा सांय 4 बजे महात्मा गांधी राजकीय जिला चिकित्सालय का निरीक्षण करेंगे व रात्रि विश्राम सर्किट हाउस भीलवाड़ा में करेंगे।

प्रभारी मंत्री डॉ जोशी शनिवार को प्रातः 10 बजे पंचायत समिति सुवाणा स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, आरजिया में डीएमएफटी योजना अंतर्गत निर्मित भवन का निरीक्षण करेंगे।

इसके पश्चात प्रातः 11 बजे पंचायत समिति, हुरडा के ग्राम पंचायत कंवलियास में नरेगा योजना अंतर्गत निर्मित मॉडल ग्राम गोविंदपुरा का निरीक्षण करेंगे, इसके पश्चात दोपहर 12.30 बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, गुलाबपुरा का निरीक्षण कर दोपहर 1 बजे गुलाबपुरा से जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम