महिला चढी पानी की टंकी वीरू की जगह बनी बसंती बनाओ पट्टा

Dr. CHETAN THATHERA
4 Min Read

भीलवाड़ा/विष्णु विवेक।  करीब तीन दशक पूर्व एक हान्दी फिल्म आई थी शोले उसमे हीरोइन बसंती ( हेमा मालिनी) से शादी करने के लिए हीरो वीरू(धर्मेन्द्र) पानी की टंकी पर चढ अपनी मांग मंगवाता है बस उसी को लेकर आज एक महिला शादी के लिए नही बल्कि अपने मकान के पट्टे को लेकर पानी ची टंकी टर चढ गई और आत्महत्या की धमकी देने लगी ।

इस घटना से पुलिस और प्रशासन मे हडंकप मच गया सभी मौके पर पहुंचे और बडी मशक्कत के बाद उसे टंकी से नीचे उतारा । पुलिस ने उस महिला सहित सरपंच पति तथा महिला के पति के खिलाफ महिला को टंकी पर चढने के उकसाने अंर माॅस्क नही पहनने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है ।

बागोर थानाधिकारी खींवराज गुर्जर ने बताया कि थाना क्षेत्र के अमरगढ़ गांव में 22 मई को एक भूखंड को लेकर दो पक्षों के बीच झगड़ा हो गया था । जिसमें दोनों पक्षो के लोगो को चौटे आई थी । जिसमे ग्राम पंचायत के पूर्व कार्यकाल के दौरान आबादी भूमि पर पट्टे जारी किए गए थे। जिस पर कब्जे को लेकर विवाद हो गया था ।

जिस पर दोनो पक्षो की तरफ से थाने ने रिपोर्ट दी गई थी । ऊक्त प्रकरण में पुरानी अमरगढ़ निवासी कस्तूर, गंगाराम पुत्र हजारी जाट, शंकर पुत्र कस्तूर जाट व रामेश्वर, लेहरू बालू पुत्र मांगु जाट के बीच भूखंड को लेकर झगड़ा भी हुआ था। जिसमें दोनो पक्षो के लोगो को चौटे आई थी।

ईस मारपीट को लेकर बागोर पुलिस ने कैलास पुत्र कस्तूर जाट, व रामेश्वर, लेहरू बालू पुत्र मांगू जाट निवासी पुरानी अमरगढ़ को शांति भंग में गिरफ्तार किया था ।

ईस मामले को लेकर चल रहे विवाद में उपखण्ड अधिकारी के निर्देशानुसार वास्तविक पट्टाधारी को मंगलवार को आबादी क्षेत्र में ग्राम पंचायत द्वारा नियमानुसार पट्टे जारी किये जिनमें बालू, रामेश्वर पिता मांगु जाट निवासी अमरगढ़ के भूखंड की जगह पर पुलिस जाप्ते की मौजूदगी में पट्टाधारी को भूखंड दिया जा रहा था ।

तो विवादित पट्टाधारी महिला केशर देवी पत्नी शंकर लाल जाट निवासी अमरगढ़ ने ग्राम विकास अधिकारी कन्हैया लाल माली सहित प्रसाशन पर दबाव बनाने के लिए ग्राम पंचायत क्षेत्र में पीएचईडी विभाग की बनी पानी की टँकी जो कि वर्तमान में ग्राम पंचायत के अधीन हैं।

जिस पर केशर देवी चढ़ कर अपने विवादित पट्टे को सही होने का दबाव बनाने के लिए अमरगढ़ सरपंच पति जगदीश चन्द्र सुवालका व शंकर लाल जाट तथा कुछ अन्य लोगो ने केशर देवी जाट को प्रसाशन पर दबाव बनाने के लिए पानी की टँकी पर चढ़ाई ।

इधर केशर देवी भी बिना मास्क पहने पानी की टँकी पर चढ़कर आत्महत्या की धमकियां देने लग गई। जिसकी सूचना पर मांडल से तहसीलदार नीता वसीठा, बागोर से उप तहसीलदार भेरू लाल रेगर, थानाधिकारी बागोर खींवराज गुर्जर मय जाप्ता व पटवारी ने मौके पर पहुँच महिला केशर देवी से समझाइस कर बड़ी मुश्किल से उसे टँकी से नीचे उतारा ।

थानाधिकारी गुर्जर ने ग्राम विकास अधिकारी कन्हैया लाल माली की रिपोर्ट पर भादसं की धारा 447, 309, 384, 188, 269 आईपीसी व 51 आपदा प्रबंधन अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर प्रकरण में जांच शुरू की ।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम