Bhilwara News /Danik reporter (मूलचन्द पेसवानी ): बुधवार को चार लाख की रिश्वत (Four lakh bribes ) लेने के मामले में पकड़े गए आमेट के माईनिंग इंजीनियर गोपाल वत्स (ME Gopal Vats) व दलाल लक्ष्मण धाकड़ को गुरूवार को कोटा की एसीबी टीम (Kota ACB)ने भीलवाड़ा के न्यायालय (Bhilwara Court)में पेश किया।
जहां से दोनों को 14 नवंबर तक न्यायिक अभिरक्षा ( Judicial custody ) में भेज दिया गया। इस दौरान न्यायालय परिसर में काफी भीड़ जमा थी।
एसीबी ने एमई, उसकी पत्नी माया और बेटी वरुणी के नाम से 3 निजी बैंकों के लाकर व बैंक खातों को आज खंगाला।
जिसमें लाखों रुपए की नकदी व आभूषण मिले हैं। इसमें नकदी तीन लाख रू से ज्यादा की बतायी गयी है। साथ ही एमई के घर के पास एक चौपाहिया वाहन भी मिला है, जो किसी और के नाम से है।
बुधवार को एमई के घर से 37 तोला सोना, डेढ किलो चांदी के जेवर तथा डेढ लाख रू नकद मिले थे।
कोटा एसीबी के निरीक्षक अजीत सिंह ने बताया कि केरखेड़ा निवासी श्रवणलाल गुर्जर की शिकायत पर एसीबी ने कल फतहनगर, बिजौलिया निवासी दलाल लक्ष्मण धाकड़ को 4 लाख रुपए की रिश्वत लेते बिजौलियां मेें रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।
दलाल ने यह रिश्वत खनि अभियंता खान व भू-विज्ञान विभाग, आमेट (राजसमंद) गोपाल वत्स के कहने पर ली।
इसके बाद एसीबी ने वत्स को भी गिरफ्तार कर लिया था। यह रिश्वत क्वार्टस व फेल्सफार माईंस को ग्रेनाइट माईंस में स्वीकृत कराने के नाम से ली गई।
दोनों आरोपितों को आज न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें 14 नवंबर तक न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया।