राष्ट्रीय महासम्मेलन में मातृशक्ति भी निभायेगी भागीदारी, घर-घर संपर्क कर रही है मातृ शक्ति

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

भीलवाड़ा/ मेजर दलपत सिंह शेखावत के 104 वें बलिदान दिवस के उपलक्ष में रावणा राजपूत समाज का राष्ट्रीय महासम्मेलन जोधपुर स्थित रावण का चबूतरा मैदान में आयोजित होना है। इस महासम्मेलन में देश भर से मातृशक्ति व समाजबंधु शामिल होंगे व मेजर साहब को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। इस आयोजन की सफलता के लिए भीलवाड़ा में भी सरगर्मियां तेज हो गई है।

       श्री अखिल राजपूत सेवा संस्थान राष्ट्रीय महासम्मेलन के जिला संयोजक सुरेंद्र सिंह पवार व ग्रामीण संयोजक हरिकिशन कानावत के निर्देशन पर महिला जिला संयोजक निशा कंवर गौड़ व महिला ग्रामीण संयोजक कांता कंवर कारोई के नेतृव में मातृशक्ति द्वारा राष्ट्रीय महासम्मेलन में शामिल होने के लिए समाज की मातृशक्ति को जागरूक किया जा रहा है। 

     महिला जिला संयोजक निशा कंवर गौड़ ने बताया कि आज भीलवाड़ा शहर, मालोला, जोधडास, गुढ़ा में पहुंचकर मीटिंग आयोजित कर मातृशक्ति ने पीले चावल देकर राष्ट्रीय महासम्मेलन में शामिल होने के लिए न्योता दिया साथ ही मेजर साहब के बलिदान के बारे में व उनके शौर्य से समाजबंधुओं व मातृशक्ति को अवगत करवाया।

     इस दौरान सुनीता कंवर, भगवती कंवर, अंजली कंवर हाड़ा आशा कंवर, पूजा कंवर, पिंकी कंवर, देव कंवर, हंसा कंवर, दीपिका कंवर, लीला कंवर सहित मातृशक्ति ने समाज की महिलाओं को जागरूक करने में सहयोग किया।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम