मंत्री रघु शर्मा भीलवाड़ा और टोंक जिले के प्रभारी मंत्री बने

Bhilwara news । चिकित्सा एवम सूचना प्रसारण मंत्री रघु शर्मा को मुख्यमंत्री ने भीलवाड़ा जिले का प्रभारी मंत्री मनोनीत किया है। मंत्री शर्मा को भीलवाड़ा जिले का प्रभारी बनाने के लिए बीते दिनो नौ सितंबर को प्रदेश प्रभारी अजय माकन की अजमेर संम्भाग जिलो की बैठक में काग्रेंस पूर्व जिलाध्यक्ष कैलाश व्यास ने मांग , मौजूदा प्रभारी मंत्री के जिले में कम आने तथा कब आते ? खब जाते?इसकीभी पार्टी के संगठन नेताओं को जानकारी नहीं होती।


काग्रेंस के भरोसेमंद आला सूत्रों के मुताबिक कुछ समय पहले जिले के काग्रेंस विधायक ने भी प्रदेश नेतृत्व से मंत्री रघु शर्मा को भीलवाड़ा जिले का प्रभारी मंत्री बनाने का अनुरोध किया था।तब से मंत्री शर्मा को भीलवाड़ा जिले का प्रभारी मंत्री बनने की अटकलें लगाई जा रही थीं।