सर्द रात में मामे खान ने गायकी से माहौल को किया गर्म , कलेक्टर मोदी सहित अधिकारी थिरके, एकंर प्रतिष्ठा ने जमाया रंग

Dr. CHETAN THATHERA
3 Min Read

भीलवाड़ा/ बॉलीवुड के गायक और मांगणियार तथा लोक गायक मामे खान की गायकी ने शनिवार सर्द रात को अपनी गायकी से माहौल को गर्म कर दिया और दर्शकों को थिरकने पर मजबूर कर दिया।

अवसर था पर्यटन विभाग और जिला कलेक्टर आशीष मोदी के नेतृत्व में जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित भीलवाड़ा महोत्सव के तीसरे और अंतिम अंतिम दिन राजेंद्र मार्ग स्कूल प्रांगण में म्यूजिकल नाइट का अपनी मंगनियार और लोक गायकी व पार्श्वगायक की से लाखों लोगों के दिलों पर राज करने वाले अंतरराष्ट्रीय गायक मामे खान अपनी गायकी से लोगों को बांधे रखा और देर रात तक लोगों को बैठने पर विवश कर दिया। IMG 20230115 WA0027

मामे खान ने कार्यक्रम की शुरुआत स्वागत गीत केसरिया बालम आओ नी पधारो म्हारा देश से शुरुआती और इसके बाद लुक छुप ना जाओ जी राजस्थानी गीत जब गायब लोगों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया।

उसके बाद रिमझिम बरसे नैना मामे खान ने जब हर जवान पर रहने वाला नींबूडा नींबूडा गाया तो लोग झूम उठे उसके बाद दल बादली से पानी सैया कुंन तो भरे गया और उसके बाद यह तो की लगातार बुझार चलती रही।

कलेक्टर मोदी सहित अधिकारी भी थिरके

मामे खान ने जिला कलेक्टर आशीष मोदी सहित सभी अधिकारियों को स्टेज पर बुलाकर अपनी गायकी से थिरकने पर वावश कर दिया और कलेक्टर मोदी सहित सभी अधिकारी मामे खान की गायकी परषजमकर थिरके ।

वही कार्यक्रम के दौरान कॉमेडियन रविंद्र जॉनी ने भी अपनी कॉमेडी से श्रोताओं और दर्शकों को इतना हंसा हंसा कर लोटपोट कर दिया कि पेट में बल पड़ गए हो और बीच-बीच में कार्यक्रम की एंकर तथा राजस्थानी फिल्मों की अभिनेत्री प्रतिष्ठा ठाकुर ने भी अपनी मधुर आवाज और शेर शायरी से कार्यक्रम को परवान चढ़ाने मैं भूमिका निभाई पूरे कार्यक्रम का संचालन एंकर प्रतिष्ठा ठाकुर ने किया।

कार्यक्रम में बीज निगम अध्यक्ष राज्य मंत्री धीरज गुर्जर, जिला कलेक्टर आशीष मोदी ,आईजी अजमेर रेंज रूपिंदर सिंह, एसीएम गौरव बुडानिया प्रक्षिशु आईएएस, सीईओ जिला परिषद डाॅ. शिव्पा सिंह आईएएस , पुलिस अधीक्षक आदर्श सिद्धू,

अतिरिक्त जिला कलेक्टर राजेश गोयल, जिला कलेक्टर शहर ब्रह्मा राम जाट ,उपखंड अधिकारी डॉक्टर पूजा सक्सेना ,नगर विकास न्यास की ओएसडी रजनी माधीवाल ,जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुश्री नेहा छीपा ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ज्येष्ठा मैत्रयी, नगर परिषद आयुक्त दुर्गा कुमारी सहित आला पुलिस अधिकारी एवं प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम