विद्यार्थी जीवन में निर्धारित लक्ष्य बनाये  – कलेक्टर मोदी

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

भीलवाड़ा/ राज्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग (State Science and Technology Department) द्वारा संपूर्ण प्रदेश में दो दिवसीय राष्ट्रीय विज्ञान दिवस समारोह का आयोजन किया जा रहा है ।

भीलवाड़ा में भी शनिवार को एमएलवी राजकीय कॉलेज में भीलवाड़ा जिला कलक्टर आशीष मोदी (Bhilwara District Collector Ashish Modi) के मुख्य आतिथ्य में यह समारोह आयोजित हुआ ।

IMG 20220226 WA0018

जिला कलक्टर ने वर्तमान समय मे जीवन में विज्ञान की महत्वता समझाते हुए कहां कि सस्टेनेबल डेवलपमेंट की थीम (Theme of sustainable development) से प्रेरित होकर विद्यार्थी जीवन में निर्धारित लक्ष्य बनाये

उन्होंने गैर संचारी बीमारियों के प्रति विद्यार्थियों को जागरूक करते हुए कहा कि विद्यार्थी हमेशा खानपान सही रखें जिससे की शरीर हमेशा स्वस्थ रहे ।

जिला कलक्टर ने कहा कि महाविद्यालय प्रशासन विद्यार्थियों हेतु नियमित अंतराल में कैरियर काउंसलिंग सेशन लगाये एवं टेक्सटाइल इंडस्ट्री का विजिट करवाये जिससे कि विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास हो सके।

इस अवसर पर मोदी ने विद्यार्थियों से विज्ञान को लेकर बातचीत की एवं वर्तमान समय मे जीवन मे शिक्षा का महत्व समझाया ।

विज्ञान व पुस्तक प्रदर्शनी का किया अवलोकन

जिला कलक्टर मोदी ने समारोह के पश्चात परिसर में लगी विज्ञान एवं पुस्तक प्रदर्शनी का बारीकी से अवलोकन किया एवं संबंधित प्रदर्शनी के विषय पर विद्यार्थियों से बात कर उनका प्रैक्टिकल उपयोग को लेकर चर्चा की ।

उन्होंने  विद्यार्थियों द्वारा तैयार की गई प्रदर्शनी एवं महाविद्यालय प्रशासन द्वारा आयोजित राष्ट्रीय विज्ञान दिवस समारोह की सराहना की ।

महाविद्यालय प्राचार्य श्रीमती शैलजा उपमन्यु ने दो दिवसीय राष्ट्रीय विज्ञान समारोह के दौरान आयोजित होने वाली गतिविधियों के बारे में जिला कलक्टर को अवगत कराया साथ ही महाविद्यालय के स्वरूप की जानकारी दी ।

विशिष्ट अतिथि बी.एल. जागेटिया ने स्वागत भाषण दिया । इस दौरान एमएलवी टेक्सटाइल कॉलेज के प्राध्यापक श्री धर्मेंद्र व्यास, कार्यक्रम के सहयोगी अन्य महाविद्यालय के स्टाफ व छात्र-छात्राएं मौजूद रहे ।कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ ।

TAGGED:
Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम