Bhilwara News। जिले की नवनियुक्त और भीलवाड़ा की पहली महिला एसपी प्रीति चंद्रा (IPS Preeti Chandra) से शहरवासी और जिलेवासियो को बडी उम्मीद थी की वह अपनी लेडी सिंघम छवि से आते ही काम करेगी लेकिन शहर मे हैलमेट अनिवार्य के पहले आदेश ने आमजन को निराश ही नही किया ।
जिले की पहली महिला एसपी प्रीति चंद्रा के आने पर आमजन को उमामीद व आशा को किरण बंधी थी की वह शहर मे होने वाले गुपचुप गौरखधंधो , असामाजिक तत्वो पर बरसेगी लेकान उन्होने पहला ही आदेश निकाल की दुपहिया विहन चालको को हैलमेट व माॅस्क अनिवार्य होगा ।
इस आदेश को लेकर शहर मे चौराहो , पान की केबिनो और चाय की थडियो पर आमजन मे चर्चाएं सुनने को मिली मतलब आमजन को रह कहते सुना गया मैडम को शहर मे हैलमेट से अधिक जरूरी है वाहनो की पार्किंग व्यवस्था और यातायात की सुगमता ।
अगर मैडम को कुछ अच्छा ही करना था तो वह शहर की सबसे बडी समस्या है वाहनो के पार्किंग की जो आज तक कोई हल नही कर पाया वह करती तो कुछ समझ मे आता।
शहर मे यातारात की सुगमता करती थो समझ मे आता लेकिन यह क्या मैडम ने तो आते ही जनता पर हैलमेट का चाबुक चला दिया ,लेकिन साथ शहर मे पार्किंग व्यवस्था और गोरखधंधो पर लगाम मज़ा आ जाता ।
आमजन मे यह भी चर्चाओ का दौर सुना की ऐस पी मैडम बजरी माफिया जानको कोई नही लोक पाया जो एक चुनौती है ऊन पर लगाम लगाए , शहर मे चोरी छिपे हो रहे गौरखधंधो का राजफाश कर अंकुश लगाए असामाजिक तत्वों व अपराधियो पर लगाम लगाएं ताकी शहरवासियो को शुकुन व राहत मिले । मैडम हम शहरवासियो को आपसे बहुत उम्मीदें हैं ।