मैडम हैलमेट जरूरी नही, पहले कोरोना के लिए सैशल डिस्टेसिंग व माॅस्क की कराएं…

Lady Singham IPS Preeti Chandra
File Photo - IPS Preeti Chandra

Bhilwara News । एसपी मैडम भीलवाड़ा शहर में बिना हेलमेट के कोई मरेगा नहीं लेकिन कोरोना महामारी से जरूर मर जाएगा अगर आप कुछ नवाचार करना है तो मैडम हेलमेट की जगह सोशल डिस्टेंसिंग वह मास्क की अनिवार्यता पर फोकस करते हुए पालना कराएं यह विचार हैं शहर के आमजन और बुद्धिजीवी वर्ग के लोगों का ।

शहर में कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर जिस तरह हा-हाकार मचा हुआ है और आमजन खौफजदा हैं वहीं दूसरी ओर एसपी प्रीति चंद्रा द्वारा हेलमेट को लेकर जिस तरह सख्ती बरती जा रही है बिना हेलमेट वालों के पीछे पुलिस के जवान दौड़ते हुए शहर में देखे जा सकते हैं।

इसको लेकर शहर के हर चौराहे पर पान की दुकान पर चाय की थड़ी पर आमजन बुद्धिजीवी वर्ग के बीच चर्चाओं का दौर है कि एसपी मैडम को हेलमेट की जगह शहर में सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क की पालना करानी चाहिए। लोगों का कहना है कि बिना हेलमेट के शहर में कोई दुर्घटना से मरेगा नहीं लेकिन अगर जिस तरह से यह कोरोना वायरस संक्रमण फैल रहा है उससे मरने जरूर लग जाऐंगे ।

इस संक्रमण को रोकने और बचाव के लिए अगर जरूरी है तो सबसे ज्यादा जरूरी है सोशल डिस्टेंसिंग की पालना और मास्क पहनना । आम लोगों की राय है कि एसपी मैडम को शहर में जिस भी दुकान के बाहर कहीं भी बाजार में सोशल डिस्टेंसिंग का अभाव नजर आता है तो वह इस पर कार्यवाही करें और जो मास्क नहीं पहने हुए हैं चाहे वह दुकानदार हो या आमजन या राहगीर उनको पकड़े और उनके खिलाफ कार्रवाई करें तो काफी हद तक कोरोना वायरस संक्रमण पर अंकुश लगाया जा सकता है न की हैलमेट पहनने से ।