माहेश्वरी समाज ने विभिन्न रचनात्मक प्रतियोगिताएं की आयोजित ,श्रेष्ठ रहे बच्चों में उत्साह नजर आया

Dr. CHETAN THATHERA
3 Min Read

Bhilwara News. श्रीनगर माहेश्वरी सभा एवं नगर माहेश्वरी महिला संस्थान द्वारा माहेश्वरी समाज में विभिन्न तरह की रचनात्मक प्रतियोगिताएं आयोजित की श्रेष्ठ रहे बच्चों में उत्साह नजर आया.


रचनात्मक प्रतियोगिता में स्लोगन ,वाद-विवाद हैंडराइटिंग, कार्ड बनाओ, फैंसी ड्रेस एवं नृत्य, बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट प्रतियोगिताएं सम्मिलित की गई सभी प्रतियोगिताएओ मे वर्चुअल ऑनलाइन ,व्हाट्सएप पर बच्चे, युवक ,युवतियां महिलाएं ,पुरुष ,बुजुर्गों ने घर बैठे भाग लिया.


सभा मंत्री अतुल राठी ने बताया कि स्लोगन प्रतियोगिता में 18 वर्ष से छोटे बच्चों मैं सौम्य तोषनीवाल प्रथम अक्षत बांगड़ दितीय, आर्यन पोरवाल तृतीय रहे 18 वर्ष से ऊपर के पुरुष वर्ग में अंकित लाहोटी, बलराम तोतला, निहित माहेश्वरी श्रेष्ठ रहें 18 वर्ष से ऊपर की महिला वर्ग में प्रगति तोतला, विनीता तोषनीवाल, मीनू झवर श्रेष्ठ रही ,महिला संस्थान की भारती बाहेती ने बताया कि वाद विवाद प्रतियोगिता में पक्ष में विपक्ष दोनों तरफ से प्रतियोगियों ने भाग लिया जिसमें पक्ष में रेखा मुन्दडा, आशीष इनानी, कविता दरगड, विपक्ष में कोमल भंडारी ,चंचल बाहेती, कुनिका बियानी श्रेष्ठ रही.

सभा उपाध्यक्ष एवं मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने बताया कि हैंडराइटिंग श्लोक प्रतियोगिता में दिविना महेश्वरी प्रथम, भरत सोमानी द्वितीय ,श्रेया नुवाल तृतीय रही निर्णायक मंडल में वीणा राठी मीना तोषनीवाल ने निर्णय किया महिला संगठन कि रीना डाड ने बताया कि कार्ड बनाओ प्रतियोगिता एक रचनात्मक प्रतियोगिता साबित हुई जिसमें पृथ्वी चांडक ,नंदनी लड्ढा, असमी भदादा, अनंत कास्ट श्रेष्ठ रहे .

प्रभारी दिनेश काबरा ने बताया कि नृत्य प्रतियोगिता में तीन समूह में नृत्य के विशेष आयोजन हुए जिसमें 5 से 15 साल तक के बच्चों में अक्षरा माहेश्वरी, राशि लड्ढा, स्पर्श कोगटा श्रेष्ठ रहे 16 से 25 साल के द्वितीय समूह विजेता में आव्या सोमानी, अंजलि – मनाई सोमानी, अवनी – आरवी श्रेष्ठ रही तृतीय समूह में 25 वर्ष से ऊपर के लिए कनुप्रिया बंग ,चेतना बसेर, पूनम- प्रीति डाड वैजयंती समदानी- हनी जागेटिया श्रेष्ठ रह.

पूर्व महिला संस्थान अध्यक्ष गायत्री मूंदड़ा ने बताया कि समाज द्वारा आयोजित रचनात्मक प्रतियोगिताओं में बच्चों के फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता है एक अलग ही शिव परिवार के रूप मैं सामने आई.

2 से 5 वर्ष तक के बच्चों में सात्विक माहेश्वरी, सात्विक समदानी प्रथम अनन्य बिरला द्वितीय, अद्भुत सोमानी तृतीय रहे 6 से 18 वर्ष तक के फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में आरवी काबरा प्रथम ,आरव- अनन्या कास्ट द्वितीय, ईवा काबरा- स्पर्श कोगटा तृतीय रहे.

बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट में स्नेहा सोमानी प्रथम ,सौम्य तोषनीवाल द्वितीय ,मिहिका पोरवाल तृतीय रही इन सभी प्रतियोगी को आगामी दिनों नगद पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र दिए जाएंगे.

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम