माण्डलगढ को बेटी निकिता को मिला राजस्थान यूनिवर्सिटी मे स्वर्ण पदक

Dr. CHETAN THATHERA
1 Min Read

Bhilwara News । राजस्थान यूनिवर्सिटी से एमएससी कर रही जिले के मांडलगढ़ लक्ष्मीपुरा निवासी निकिता जोशी पुत्री कैलाश चंद्र जोशी ने गोल्ड मेडल जितकर माडंलगड और भीलवाडा जिले का नाम रोशन किया ।

यूनिवर्सिटी के 30 वें दीक्षांत समारोह (वर्चुअल) एवं 75 वें स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित समारोह में राजस्थान राज्यपाल एवं कुलाधिपति राजस्थान विश्वविद्यालय जयपुर माननीय कलराज मिश्र एवं विशिष्ट अतिथि उच्च शिक्षा मंत्री राजस्थान सरकार भंवर सिंह भाटी, कुलसचिव विश्वविद्यालय के एम डूरियां तथा कुलपति प्रोफेसर राजीव जैन के द्वारा प्रशस्ति पत्र, व गोल्ड मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया।

मांडलगढ़ के नगर पंडित एवं ज्योतिषविद पंडित कैलाश चंद्र जोशी की सुपुत्री द्वारा गोल्ड मेडल जीतने से नगर व परिवार का नाम रोशन हुआ है । साथ ही अन्य बालिकाओं को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहन मिलेगा । बालिका निकिता जोशी ने बताया कि वह आगे शिक्षा जारी रखते हुए पीएचईडी के साथ उच्च शिक्षा के क्षेत्र में जाने की इच्छा रखती है। पारिवारिक स्थिति आर्थिक सुदृढ़ नहीं होने से काफी परेशानियों का सामना करते हुए शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम