भीलवाड़ा/ भीलवाड़ा जिला मुख्यालय पर स्थित कलेक्टर परिसर से एक युवक अपनी शादीशुदा प्रेमी महिला को भगा ले जाने और उसे रोकने आए भाई पर गाड़ी चढ़ा उसे मारने का प्रयास करने का एक मामला सामने आया है।
जिले के पंडेर थाना अंतर्गत गंधेर निवासी धाकड़ समाज की एक शादीशुदा महिला सपना (27) के परिजनों ने बताया कि उसकी शादी कोटडी क्षेत्र के विशनिया मैं हुई थी लेकिन पिछले कुछ समय से वह अपने पीहर गंदेरी रह गई थी और पिछले 21 नवंबर 2022 को सपना लापता हो गई थी।
तब इस संबंध में उन्होंने पंडेर थाने में उसकी उसी दिन गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बिशनिया के अमन धाकड़ पर नर्स संजीदा धाकड़ के सहयोग से अपहरण की शंका जाहिर की थी । आज उन्हें सूचना मिली की अमन और उनकी बेटी सपना भीलवाड़ा जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट परिसर स्थित एसपी कार्यालय में आए हैं।
दोनों उपस्थित होंगे इस सूचना पर हम परिवार जन भीलवाड़ा कलेक्ट्रेट में स्थित एसपी ऑफिस पहुंचे जैसे ही हम कलेक्ट्रेट परिसर में दाखिल हुए कि तभी अमन उसके साथ तीन चार जने और थे नर्स संजूदा निकल रहे थे इस पर हम ने उसे रोका तो वह नर्स संजू दा ने पकड़ लिया और अमन हमारी बेटी सपना को लेकर मोटरसाइकिल पर भागने लगा।
इस पर भाई विकास में अपनी बहन को और अमन को रोकने का प्रयास किया इस पर अमन के साथ आए युवकों और संजू दा ने कहा कि चढ़ा दो इस पर गाड़ी मरता तो मर जाओ भाग जाओ और उनको भगा दिया।
परिजनों का आरोप है कि जब हमने पंढेर थाने में हमारी बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी तो पुलिस ने उसे पकड़ा नहीं और जब वह स्वयं एसपी ऑफिस पर आई तो उसके साथ पुलिस वाले नहीं थे और हमें भी उससे मिलने नहीं दिया गया।
टोंक जिला कलेक्टर चिन्मयी गोपाल महिलाओं एवं बच्चों में सुपोषण, एनीमिया की स्क्रीनिंग व उपचार…
पशुपालन विभाग द्वारा नंदीशाला के आनलाइन आवेदन आमंत्रित
आम आदमी पार्टी ने उनियारा शहर मैं पुराना बस स्टैंड के पास आम आदमी पार्टी…
तारीख पे तारीख, तारीख पे तारीख से तभी मुक्ति मिल सकती है, जब हम जागरूक…
राजस्थान के सवाईमाधोपुर जिले के रणथम्भौर राष्ट्रीय उद्यान में बुधवार दोपहर को बाघिन कृष्णा टी…
हर्षित नागर ने राज्य स्तर पर 358 रैंक प्राप्त की है।हर्षित नागर ने 358 रैक…
This website uses cookies.