भीलवाड़ा में सॉफ्टवेयर इंजीनियर को परिवार सहित मुस्लिम धर्म नही अपनाने पर सर तन से जुदा की धमकी भरा पत्र, खौफ

CGST action on cloth traders in Bhilwara, theft of lakhs caught

भीलवाड़ा / शहर के सुभाष नगर थाना क्षेत्र में रहने वाले एक एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर को एक फोन कॉल और उसके घर पर हस्तलिपि केक पत्र डालकर मुस्लिम धर्म अपनाने के लिए प्रलोभन देने के साथ ही धमकी भी दी है कि अगर मुस्लिम धर्म नहीं अपनाता है और हमारे लिए काम नहीं करोगे तो सर तन से जुदा कर दिया जाएगा।

इस घटना की सूचना मिलते ही भीलवाड़ा पुलिस प्रशासन और जांच दिन से हरकत में आ गई है तथा छानबीन में जुट गई है।

विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शहर के सुभाष नगर थाना क्षेत्र में स्थित विद्युत नगर कॉलोनी में रहने वाले विजय अग्रवाल पुत्र पूर्ण चंद्र अग्रवाल अपनी पत्नी और बच्चे के साथ पुणे में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में कार्य कर रहे हैं और अभी कुछ दिन पहले ही पिता की तबीयत खराब होने पर वह परिवार सहित भीलवाड़ा आई थी और अपने घर पर थे ।

आज सवेरे उनको 11:00 बजे गोरखपुर से विजय अग्रवाल के मोबाइल पर एक फोन आता है जिसमें सामने फोन करने वाला कहता है कि तुम हमारे मुस्लिम समुदाय के लिए काम करो तुमको इतना पैसा देंगे और मुस्लिम धर्म अपना लो नहीं तो तुम्हारा सर तन से जुदा कर दिया जाएगा उसके बाद कुछ घंटे बाद ही उनके घर पर एक हस्तलिखित धमकी भरा पत्र पड़ा मिलता है।

जिसमें यह कहा गया है कि तुम्हारी सारी जानकारी हमारे पास है तुम मुस्लिम धर्म अपना लो इसके बदले तुम्हें ₹500000 दिए जाएंगे तुम्हारे बच्चे ₹100000 दिए जाएंगे और हमारे लिए काम करो अगर तुम इस्लाम धर्म नहीं अपनाते हो तो तुम्हारा सर कलम कर दिया जाएगा यह पत्र मिलते ही घर में हर काम और खौफ हो गया विजय अग्रवाल ने तत्काल सुभाष नगर थाना पुलिस को इसकी जानकारी दी घटना की सूचना मिलते ही आला पुलिस अधिकारी तथा जांच एजेंसियां मौके पर पहुंची और उस धमकी भरे पत्र को अपने कब्जे में लेकर उसकी छानबीन फाइबर तरीके से शुरू कर दिए इसके साथ ही विजय अग्रवाल की मोबाइल पर कॉल के संदर्भ में भी साइबर छानबीन शुरू कर दी गई है खबर लिखे जाने तक जांच पड़ताल जारी थी और मुकदमा दर्ज करने की तैयारी की भी जानकारी सामने आई है।