Dr. CHETAN THATHERA
3 Min Read

भीलवाड़ा/ लघु उद्योग भारती की महिला इकाई द्वारा आज महेश छात्रावास प्रांगण में दो दिवसीय मेला का शुभारंभ मां भारती एवं आराध्य विश्वकर्मा जी के तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्वलन करके हुआ। भीलवाड़ा में प्रथम बार बार लघु उद्योग भारती ने वृहद स्तर पर प्रदर्शनी एवं मेला लगाया है।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि लघु उद्योग भारती के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और जीएसटी काउंसिल के एडवाइजरी मेंबर ओमप्रकाश मित्तल थे। मित्तल ने कहा की लघु उद्योग भारती का प्रयास है की महिलाओं का योगदान व्यवसाय में बढ़े, इसी क्रम में इस तरह के मेले का आयोजन करते है।

लघु उद्योग भारती की प्रदेश उपाध्यक्ष एवं केंद्रीय एमएसएमई बोर्ड की मेंबर श्रीमती अंजू सिंह ने बताया की हमारे संगठन से जुड़ने वाली महिला की व्यवसाय में ताकत बढ़ती है तथा सहयोग मिलता साथ ही देश के आर्थिक उन्नति में बहुत सहायक होती है।

सांसद सुभाष बहेडिया ने कहा की केंद्र सरकार द्वारा महिलाओं को विशेष उद्यमी प्रोत्साहन योजनाएं लागू की हुई है निश्चित रूप से उनका लाभ महिलाओं को लेना चाहिए इनमें किसी भी कार्य के लिए उद्योग हित में भीलवाड़ा हो या दिल्ली हमेशा तैयार हूं ।

जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक राहुल देव सिंह ने महिला उद्यमियों की सरकारी योजनाओं की जानकारी दी। अध्यक्ष विमला मुनोत ने बताया की दो दिवसीय मेले में पार्टिसिपेट की संख्या बढ़ने पर लगभग 15 स्टॉलें अतिरिक्त लगाई गयी । मेला प्रभारी पल्लवी लड्डा ने बताया की डूंगरपुर की घरेलू पुनरुपयोगी समान, डिजायनर साड़ी, कुर्ती, सिल्वर और डायमंड ज्वेलरी , ऑर्गेनिक आइटम जैसे बहुत से आइटम लोगो के लिए आकर्षण का केंद्र बने हुए है।

बच्चों का भी खिलोने और फूड आइटम के प्रति भरपूर आकर्षण है। खरीददारी पर आकर्षक योजनाएं वह कूपन लागू किए गए हैं। सचिव चंदा मूंदड़ा ने बताया की मेला महिला इकाई द्वारा, महिला उद्यमीयो के साथ, महिलाओं द्वारा ही मैनेज किया गया है।उद्घाटन कार्यक्रम में संचालन शिखा अग्रवाल और खुशबू सोनी द्वारा किया गया।

उद्घाटन कार्यक्रम में प्रदेश संयुक्त सचिव राजकुमार मेलाना , प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य राम किशोर काबरा,प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य अजय मूंदड़ा , जिला समन्वयक संजीव चिरानिया, ग्रोथ सेंटर अध्यक्ष राम प्रकाश काबरा सचिव गिरीश अग्रवाल कोषाध्यक्ष दिनेश लड्ढा ,भीलवाड़ा इकाई अध्यक्ष महेश हुरकट सचिव अनूप बागड़ोदिया कोषाध्यक्ष कमलेश जैन , सुमित जागेटिया ,

हरगोविंद सोनी,के के जिंदल, अनिल अग्रवाल, कमल अग्रवाल अनिल लाठी, महिला इकाई की स्नेहलता मेलाना, कविता अग्रवाल, अंजना तोषनीवाल ममता चिरानिया, उर्मिला सोनी सुशीला लोढा, नीलम अग्रवाल विनीता बागरोदिया, शशि काबरा मानकवंर काबरा, सुमित्रा हुरकट मधु अग्रवाल, नीता बंसल प्रेरणा सोमानी, ममता जिंदल एवं अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम