Bhilwara News । भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के जिलाध्यक्ष रितेश गुर्जर एवं जिला उपाध्यक्ष राजमल अहीर के नेतृत्व मे एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने आज राज्यपाल के नाम अतिरिक्त जिला कलेक्टर को कथा वाचक – मोरारी बापू द्वारा ’’भगवान श्रीकृष्ण और भगवान बलराम’’ पर शराबी व लूटपाट की टिप्पणी की जो निन्दनीय है।
प्रदेश सचिव भावेश कुमार पुरोहित ने बताया कि कथा वाचक – मोरारी बापू द्वारा कथावाचन के दौरान ’’भगवान श्रीकृष्ण और भगवान बलराम के चरित्र को शराबी और धर्म संस्थापना के खिलाफ बताया। कथावाचन से हिन्दुओं की धार्मिक भावना को ठेस पहुँची एवं यह सुनकर हिन्दु वर्ग को आघात पहुंचा है, जिससे सोशियल मीडिया पर मोरारी बापू को लेकर अनर्गजल खबरे भी ट्रेन्ड कर रही है। कथा वाचक – मोरारी बापू के पास हिन्दु धर्म के ज्ञान का अभाव है और उनके बेतुके बयान से देश के लाखो हिन्दुओ की भावना को ठेस पहुंचाई है। ज्ञापन में मोरारी बापू द्वारा ’’भगवान श्रीकृष्ण और भगवान बलराम’’ के चरित्र पर की गई प्रतिकुल टिप्पणी पर जल्द से जल्द माफी मांगने एवं अपने शब्द वापस लेने के लिये कार्यवाही की मांग की गई।
इस दौरान ज्ञापन देने वालो मे छात्र सचिव मनोज खटीक, छात्रसंघ सचिव लोकेश बसीटा, देवेन्द्र जोशी, मोनू शर्मा, प्रकाश सुखवाल, रामलाल गुर्जर, विकास खोईवाल, आदि उपस्थित थे।