
Bhilwara News। जिले सहित मे कोरोना वायरस ने धीरे-धीरे करते अब रफ्तार पकड ली है । जिले के माण्डल उपखंड मे आज कपडा व्यापारी के दोपहर मे पाॅजिटिव आने के बाद अभी आई रिपोर्ट मे मां भी पोजिटिव आई है ।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!आरआरटी प्रभारी व डिप्टी सीएमएचओ डाॅ धनश्याम चावला ने दैनिक रिर्पोटर डाॅट काॅम को बातचीत मे बताया की माण्डल के भगवानपुरा निवासी युवक (35) जो कपडा व्यापारी है और महाराष्ट्र से अपनी माँ के साथ आया था दोपहर वाली रिपोर्ट मे वह पाॅजिटिव आया ।
जब युवक से हिस्ट्री पूछी गई तो उसने बताया की उसकी मां(52) उसके साथ ही मुबंई थी वहां उसकी तबीयत खराब होने पर कोरोना की जांच कराई तो वह अभी पाॅजिटिव आई है और मां को कल से ही कमजोरी व चक्कर आने की शिकायत होने पर भीलवाड़ा महात्मा गांधी अस्पताल मे भर्ती करा रखा है ।
डाॅ चावल ने बताया की यह केस महाराष्ट्र में गिना जाएगा । युवक के पिता का भी सैंपल ले लिया और जांच के लिए भेजा है ।