भीलवाड़ा में पुलिस लाठीचार्ज के विरोध मे कोटडी बंद, उग्र आन्दोलन की चेतावनी,सर्व समाज आज शाम उतरेगा सड़को पर

Dr. CHETAN THATHERA
5 Min Read

भीलवाड़ा  / भीलवाड़ा जिले के निकटवर्ती कोटडी कस्बा आज कोटडी श्याम के भक्तों पर किए गए लाठीचार्ज के विरोध में पूर्णतया बंद रहा और उपखंड अधिकारी को राज्यपाल के नाम ज्ञापन देकर कोटडी भक्तों के खिलाफ दर्ज किए गए मुकदमे वापस लेने तथा दोषी पुलिस अधिकारियों के निलबंन की मांग की गई तथा मुकदमे वापस नहीं किए जाने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी गई ज्ञापन के बाद दोपहर बाद कोटडी के बाजार खुल गए कोटडी बंद को लेकर पुलिस और जिला प्रशासन द्वारा पुख्ता इंतजाम किए गए।

विदित है की 11 अप्रैल को भीलवाड़ा में श्रृंगी ऋषि आश्रम में आयोजित तुलसी विवाह समारोह में कोटडी से भगवान चारभुजा नाथ की बारात माता तुलसी को ब्याने के लिए भीलवाड़ा कोटडी से पैदल पहुंच रही थी इस बारात अर्थात शोभायात्रा में 1000 से अधिक महिला एवं पुरुष श्रद्धालु भक्तगण शामिल थे । यह बारात तिलक नगर से सांगानेरी गेट शहीद चौक कसारा बाजार बड़ा मंदिर गुलमंडी और सराफा बाजार होते हुए श्रृंगी ऋषि आश्रम जाना चाहती थी लेकिन आयोजकों द्वारा प्रशासन से मांगी गई अनुमति के तहत आयोजकों ने केवल 50 जनों की ही इस मार्ग से अनुमति मांगी थी और संख्या बल 1000 से अधिक होने तथा किसी अनहोनी की आशंका को देखते हुए ।

Kotdi closed in protest against police lathi charge in Bhilwara, warning of a militant movement, Sarva Samaj will hit the streets this evening

प्रशासन ने इस मार्ग पर सभी को जाने की अनुमति नहीं दी इसको लेकर कोटडी चारभुजा नाथ के भक्त गानों और पुलिस प्रशासन के बीच टकराव हो गया तथा तिलक नगर चौराहे पर ही पुलिस ने धक्का-मुक्की होने पर कोटड़ी चारभुजा नाथ के भक्तों पर लाठीचार्ज किया और भाजपा विधायक विट्ठल शंकर अवस्थी गोपी मीणा नगर परिषद सभापति राकेश पाठक सहित 33 भक्त जनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था ।

इसी विरोध को लेकर कोटडी चोखला के भक्त गणों के आवाहन पर आज कोटडी कासवा पूरी तरह से बंद रहा और सभी भक्तगण चारभुजा नाथ मंदिर प्रांगण में एकत्र हुए और फिर वहां से जुलूस के रूप में उपखंड कार्यालय पहुंच एसडीएम को राज्यपाल के नाम ज्ञापन दिया और ज्ञापन में मांग की गई की भक्तो पर लाठीचार्ज करने वाले अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ज्येष्ठा मैत्रयी सीआई पुष्पा कासोटिया सहित दोषी पुलिस अधिकारियों को निलबंन किया जाए और चारभुजा नाथ के भक्तों पर जो मुकदमे दर्ज किए गए हैं वह वापस लिए जाएं और अगर मुकदमे वापस नहीं लिए जाते हैं तो उग्र आंदोलन किया जाएगा ज्ञापन देने के बाद दोपहर बाद कोटडी के बाजार खुल गए।

इधर दूसरी और आज श्री चारभुजा धर्म रक्षा मंच की ओर से एक प्रेस वार्ता आयोजित की गई जिसमें जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन द्वारा धार्मिक आयोजनों पर पाबंदी और शक्ति तथा हिन्दू त्यौहारो को समाप्त करने का षडयंत्र व कुचलने का का आरोप लगाते हुए रोष व्यक्त करते हुए भगवान चारभुजा नाथ की बारात में शामिल भक्तगण ऊपर किए गए लाठीचार्ज और दर्ज मुकदमे को लेकर आक्रोश व्यक्त किया गया तथा मुकदमे वापस नहीं लेने की सूरत में भीलवाड़ा बंद की भी चेतावनी दी गई ।

प्रेस वार्ता में मंच के संयोजक विशाल गुरूजी सह संयोजक ओम प्रकाश लढा एडवोकेट गणेश प्रजापत ने कहा की राज्यपाल के नाम शाम को सर्व समाज के साथ मिलकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया जाएगा जिसमें राज्यपाल से जिला प्रशासन और जिला पुलिस प्रशासन द्वारा हिंदू संगठनों के धार्मिक आयोजनों और कार्यक्रमों के खिलाफ अपनाई जा रही है  दमनकारी नीति तथा डीजे अखाड़ा प्रदर्शन झ॔डिया उतारने जैसी दमनकारी नीति पर रोक जाए  प्रेस वार्ता में विशाल गुरुजी ने कहा कि अगर जिला प्रशासन और पुलिस की दमनकारी नीति आगामी हिंदू त्योहारों हनुमान जयंती अंबेडकर जयंती महावीर जयंती पर अगर कायम रहती है तो भीलवाड़ा बंद करते हुए आंदोलन को उग्र किया जाएगा।

इधर दूसरी ओर भीलवाड़ा शहर में भी सर्व समाज आज शाम 4 बजे एकत्र होकर रैली के रूप में कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिला कलेक्टर को राज्यपाल के नाम ज्ञापन देंगे जिसमे भगवान चारभुजा नाथ की बारात में शामिल भक्त गणों को श्रद्धालुओं पर लाठी चार्ज करने तथा उनके खिलाफ दर्ज किए गए मुकदमे वापस लेने और हिंदू समाज के धार्मिक कार्यक्रमों मैं डीजे अखाड़ा प्रदर्शन झ॔डिया लगाने पर रोक नहीं लगाई जाए इसके लिए राज्यपाल महोदय प्रशासन को पाबंद करें।

TAGGED:
Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम