कोरोना संक्रमण भीलवाड़ा कलेक्टर नकाते ने किया टीमो का गठन, अब सख्ती से होगी पालना

Dr. CHETAN THATHERA
5 Min Read

Bhilwara news । जिला मजिस्ट्रेट  शिवप्रसाद एम नकाते ने जिले में कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण के फैलाव से उत्पन्न परिस्थितियों तथा नागरिकों के स्वास्थ्य एवं मानव जीवन की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए जन साधारण की समझाईश करने, मास्क का उपयोग एवं सोशल डिस्टेन्सिग की पालना करवाने, होम क्वारेंटाइन व्यक्तियों का चिन्हीकरण एवं घर पर ही रहने संबंधी सख्ती से पालना करवाने एवं अवहेलना करने पर शास्ति आरोपित करने एवं कानूनी कार्यवाही करने के लिये एक आदेश जारी कर भीलवाडा शहर में संचालित 4 पुलिस थानों को जोन वाईज बांटकर इन्सीडेण्ट कमाण्डर के साथ इनके सहायक अधिकारी नियुक्त किये हैं जो अपने क्षेत्रों में नियत समय में प्रभावीतौर पर कार्यवाही करेंगे।

आदेशानुसार जोन वन में इन्सीडेण्ट कमाण्डर के रुप में उपखण्ड मजिस्ट्रेट भीलवाडा को नियुक्त किया गया है। इनका थाना क्षेत्र सिटी कोतवाली रहेगा। इनके साथ सहायक अधिकारी तहसीलदार निर्वाचन राजेन्द्र प्रसाद तिवाडी को लगाया है। इसी तरह जोन 2 में पुलिस थाना क्षेत्र भीमगंज के अंतर्गत इन्सीडेण्ट कमाण्डर आईएएस प्रशिक्षु श्री स्नेहलधाय गुडे को नियुक्त किया है एवं इनके सहायक अधिकारी उप पंजीयक भीलवाड़ा श्री अजीत सिंह को लगाया है।

जोन 3 में पुलिस थाना क्षेत्र सुभाषनगर के अंतर्गत भू-प्रबंध अधिकारी श्री कैलाश चन्द्र लखारा को इन्सीडेण्ट कमाण्डर नियुक्त किया है एवं इनके साथ सहायक अधिकारी नायब तहसीलदार श्री अरुण सिंह को नियुक्त किया है एवं जोन 4 में पुलिस थाना प्रतापनगर क्षेत्र के लिये उप महानिरीक्षक पंजीयन एवं मुद्रांक श्रीमती प्रभा गौतम को इन्सीडेण्ट कमाण्डर एवं इनके सहायक अधिकारी नायब तहसीलदार कारोई श्री शैतान सिंह को नियुक्त किया है।

आदेश के अनुसार प्रत्येक जोन में दो-दो दल गठित किये गये हैं। जोन एक के दल एक के प्रभारी .पी.डी. आत्मा डाॅ. जी.एल. चावला को नियुक्त किया है जो जोन एक में यह दल प्रातः 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक कार्य करेगा। इसी प्रकार दल 2 के लिए असिस्टेन्ट प्रो. एमएलवी श्री धर्मेन्द्र चौधरी को नियुक्त किया है जो दोपहर 2 बजे से रात्रि 9 बजे तक कार्य करेंगे।

नियुक्त दल का कार्यालय नगर परिषद भीलवाड़ा रहेगा। इसी प्रकार जोन 2 में दल एक उप निरीक्षक श्रम श्री संकेत मोदी दल प्रभारी के रुप में प्रातः 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक कार्य करेगा। जोन दो में दल 2 के दल प्रभारी के रुप में असिस्टेन्ट प्रो. एमएलवी श्री अमन जैन दोपहर 2 बजे से रात्रि 9 बजे तक कार्य करेंगे। इनका केम्प कार्यालय सूचना केन्द्र भीलवाड़ा रहेगा।

इसी प्रकार जोन 3 में दल एक के प्रभारी रोजगार अधिकारी श्री मुकेश गुर्जर को लगाया गया है जो प्रातः 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक कार्य करेगें एवं इनका केम्प कार्यालय जल संसाधन विभाग रहेगा।

जोन 3 में दल 2 के प्रभारी असिस्टेन्ट प्रो. एमएलवी डाॅ. राजेन्द्र सिंह यादव को नियुक्त किया है जो दोपहर 2 बजे से रात्रि 9 बजे तक कार्यरत रहेंगे। जोन 4 में आर.ओ. पोल्यूशन श्री महावीर मेहता को दल एक का प्रभारी बनाया गया है जो प्रातः 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक कार्य करेंगे इनका केम्प कार्यालय सीडीईओ कार्यालय रहेगा।एवं जोन 4 के अंतर्गत दल 2 के दल प्रभारी असिस्टेन्ट प्रो. एमएलवी डाॅ. संजय गोदारा को नियुक्त किया गया है। यह दल दोपहर 2 बजे से रात्रि 9 बजे तक कार्य करेगा।

इनका केम्प कार्यालय सीडीईओ रहेगा।
आदेश के अनुसार नियुक्त जोन के इन्सीडेण्ट कमाण्डर एवं उनका दल अपने आवंटित क्षेत्रों में नियमित भ्रमण एवं निरीक्षण कर क्षेत्र में प्रदत्त निर्देशों के क्रम में प्रभावी एवं स्वतंत्र रुप से कार्यवाही करेंगे एवं इसकी सूचना जिला मजिस्ट्रेट को सायं 6 बजे व्यक्तिशः एवं संयुक्त रुप से अवगत करायेंगे।

इन्सीडेण्ट कमाण्डर प्रतिदिन की कीगई कार्यवाही, शास्ति आरोपण आदि की सूचना अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट शहर भीलवाडा के कार्यालय में संचालित वाररुम में प्रातः 9.30 बजे एवं सायं 7 बजे तक आवश्यक रुप से उपलब्ध करायेंगे एवं अतिरिक्त मजिस्ट्रेट शहर प्राप्त संकलित सूचना जिला मजिस्ट्रेट को प्रस्तुत करेंगे।

आदेश के अनुसार इन्सीडेण्ट कमाण्डर के साथ जिला पुलिस अधीक्षक भीलवाडा द्वारा एक-एक पुलिसकर्मी एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा एक-एक चिकित्साकर्मी नियुक्त करेंगे।

इस आदेश के उल्लंघन करने पर भारतीय दण्ड संहिता की धारा 188,269,270 एवं एपिडेमिक डिजिज आर्डिनेंस 2020 और राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन एक्ट 2005 एवं अन्य सुसंगत विधिक प्रावधानों के अन्तर्गत कारवाई की जा सकेगी।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम