कोरोना की संभावित तीसरी लहर को प्रशासन अब फिर हुआ अलर्ट, कलेक्टर नकाते ने दिए यह निर्देश

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

भीलवाडा / कोरोना की संभावित तीसरी लहर के मद्देनजर मानव जीवन बचाने हेतु जिले में स्थापित हो रहे ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट उच्च गुणवत्तायुक्त हो एवं इन्हें जल्द स्थापित करने के लिए अधिकारी हर आवश्यक कदम उठाएं,
यह बात भीलवाड़ा जिला कलक्टर शिवप्रसाद एम. नकाते ने मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जिले के समस्त उपखंड व ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों के साथ   आयोजित हुई बैठक में कही ।

उन्होंने जिले में वैक्सीनेशन की दूसरी डोज पर ज्यादा फोकस करने, वेस्टेज रेट को नेगेटिव करने एवं  सेम्पलिंग को ज्यादा से ज्यादा बढ़ाने के निर्देश दिए ।

जिला कलक्टर ने जिले के उपखंड क्षेत्रों में नवीन औद्योगिक क्षेत्रों के लिए भू आवंटन के प्रस्ताव जल्द भिजवाने , खाद्य सुरक्षा के पुराने प्रकरणों को जल्द पूरा करने एवं सिलिकोसिस प्रकरणों में पात्रता रखने वालों को सहायता राशि दिए जाने के जल्द प्रस्ताव भिजवाने को कहा ।

नकाते ने कहा कि कोरोना महामारी के मध्यनजर केंद्र व राज्य सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार राज्य में किसी भी धर्म ,जाति व समुदाय को धार्मिक कार्यक्रम करने की अनुमति नहीं दी गई है एवं यह पूर्ण रूप से प्रतिबंधित है इसीलिए सभी अधिकारी जिले में सार्वजनिक रूप से आयोजित धार्मिक कार्यक्रमों पर  सख्ती से प्रतिबंध लगाए , जिससे संक्रमण फैलने का खतरा न रहे ।

साथ ही उन्होंने इंदिरा शक्ति योजना में पात्रता रखने वाले लोगो को चिन्हित कर प्रस्ताव भिजवाने के निर्देश दिए जिससे कि राज्य सरकार की इस योजना का ज्यादा से ज्यादा लाभ मिल सके ।

जिला कलक्टर ने अधिकारियों को अवैध खनन को सख्ती से रोकने के लिए पुलिस व माइनिंग टीम के साथ संयुक्त रूप से लगातार कार्यवाही जारी रखने के निर्देश दिए ।

बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर ( शहर ) सुश्री वंदना खोरवाल सहित जिले के समस्त उपखंड व ब्लॉक स्तरीय अधिकारी व मेडिकल विभाग के वरिष्ठ अधिकारीगण मौजूद रहे ।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम