जहाजपुर (आज़ाद नेब) आगामी आने वाले कृष्ण जन्माष्टमी त्यौहार पर कोरोना गाइडलाइन पालना कराने को लेकर उपखंड अधिकारी दामोदर सिंह एवं थानाधिकारी राजकुमार नायक सानिध्य में सीएलजी सदस्यों की बैठक हुई।
बैठक में उपखंड अधिकारी दामोदर सिंह ने सीएलजी सदस्यों को आगामी आने वाले त्योहार पर मंदिरों में झांकियां नहीं सजा कर दर्शन के लिए आने वाले लोग कोरोना गाइडलाइन की पालना करने लिए कहा। साथ ही थानाधिकारी राजकुमार नाइक ने आने वाले त्यौहार को सौहार्द के रूप में मनाने के लिए कहा। नए थानाधिकारी राजकुमार नाइक का सीएलजी सदस्यों ने माला पहनाकर स्वागत किया।
सीएलजी की बैठक में पार्षद नजीर मोहम्मद, प्रमोद देवी, अनिल उपाध्याय, पूर्व पार्षद बाबूलाल खटीक, राम कुमार सर्राफ, महेंद्र खटीक, शकील टांक, भारत विकास परिषद के संजय बंब, दीपक टांक, परमेंद्र सुवालका, मनीषा पंचोली, सलमा बेगम, ममता पंचोली, मंदिर के पुजारी अंजनी पाराशर, सत्यनारायण पंचोली, शिव वैष्णव, राकेश जोशी सहित अन्य सीएलजी सदस्य मौजूद रहे।