कोरोना – भीलवाड़ा में निर्धारित दरों से इलाज मे अधिक वसूली की शिकायतों के निस्तारण हेतु कमेटी गठित

Dr. CHETAN THATHERA
1 Min Read

Bhilwara News । भीलवाड़ा जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्टेस्ट्र एवं अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण शिवप्रसाद एम. नकाते ने आदेश जारी कर भीलवाड़ा शहर के निजी चिकित्सालयों द्वारा कोविड-19 मरीजो के उपचार हेतु राज्य सरकार द्वारा निर्धारित दरो से अधिक राशि वसूली की शिकायत पर, शिकायत निस्तारण हेतु कमेटी का गठन किया है। कमेटी में अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) रिछपाल सिंह बुरडक,  सीएमएचओ डाॅ. मुश्ताक खान, वरिष्ठ चिकित्सक मेडिसन डाॅ. रामअवतार बैरवा व वरिष्ठ चिकित्सक निश्चेतन डाॅ. अल्का भार्गव को नियुक्त किया गया है। यह कमेटी कोविड-19 मरीजो से निर्धारित दरो से अधिक राशि वसूली की शिकायत प्राप्त होने पर शिकायत का अधिकतम सात दिन में निस्तारण किया जाना सुनिश्चित करेगी।

वही नियुक्त किये गए नोडल व सहायक नोडल अधिकारी सभी संबंधित से समन्वय स्थापित करते हुए, राज्य सरकार के निर्देशानुसार कार्यवाही एवं व्यवस्थाएं बनायी रखे जाने की सुनिश्चिता करेंगे तथा समय-समय पर पर्यवेक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम