भीलवाड़ा / केंद्रीय अधिकार प्राप्त समिति आज शामभीलवाड़ा पहुंची ।।समिति के भीलवाड़ा सर्किटहाउस पहुंचने पर कलक्टर शिवप्रसाद एम नकाते ने किया स्वागत किया तथा एस पी प्रीती चंद्रा ने अगवानी कीखान विभाग अधिकारी सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद थे ।

समिति अध्यक्ष पीवी जयकृष्णन के साथ.सदस्य सचिव अमरनाथ सेठी, सदस्य महेन्द्र व्यास हैं दौरे पर है । समिति बनास व कोठारी नदीं में बजरी खनन क्षेत्रो का करेंगे दौरा ।