केंद्रीय समिति ने किया खनन क्षेत्रों का दौरा, कल टोंक दौरे पर

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

Bhilwara news । सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित केंद्रीय विशेषाधिकार प्राप्त समिति ने शुक्रवार को बनास व कोठारी नदी के विभिन्न स्थानों का दौरा कर बजरी खनन क्षेत्रों का अवलोकन किया। कमेटी चेयरमेन पी.वी. जयाकृष्णनन के नेतृत्व में सदस्य सचिव अमरनाथ शेट्टी तथा सदस्य महेन्द्र व्यास ने यह दौरा किया। जिला कलक्टर शिवप्रसाद एम नकाते, जिला पुलिस अधीक्षक प्रीति चंद्रा, एडीएम सिटी रिछपाल सिंह बुरड़क, एसपी गजेंद्र सिंह एसीईओ एनके राजोरा, वरिष्ठ खनि अभियंता, खनि अभियंता आसिफ अंसारी सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।


         कमेटी ने अपने दौरे की शुरुआत सियाणा से की। यहां उन्होंने बनास नदीं के पेटे का अवलोकन किया। इसके पश्चात कमेटी ने कोठारी नदी मैं धूल खेड़ा, पीथास और बागौर के विभिन्न स्थानों का दौरा किया। दोपहर पश्चात कमेटी पीपली बजरी खनन क्षेत्रा का अवलोकन करने पहुंची। इसके बाद जीवा का खेड़ा व नाहरगढ़ में बनास के पेटे का अवलोकन किया।

गेता पारोली में खातेदारी भूमि में लीज होल्डर कानसिंह का लीज एरिया देखा। हाल ही में  विशेष अभियान के तहत जब्त की गई अवैध बजरी का स्टाॅक भी कमेटी ने देखा। जिला कलेक्टर ने अवैध बजरी खनन पर की गई कार्यवाही की विस्तृत जानकारी कमेटी को प्रदान की। कमेटी शनिवार को टोंक दौरे पर रहेगी।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम