भीलवाड़ा महोत्सव में कैलाश खेर कुमार विश्वास और मामे खान देंगे प्रस्तुतियां

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

भीलवाड़ा/ राजस्थान सरकार के पर्यटन विभाग और जिला प्रशासन द्वारा संयुक्त तत्वाधान में कल से प्रारंभ होने वाले तीन दिवसीय भीलवाड़ा महोत्सव के दौरान जाने-माने पार्श्वगायक कैलाश खेर मामे खान और कवि कुमार विश्वास अपनी प्रस्तुतियां देंगे तथा तीनों दिन शहर और जिले के हर वर्ग के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

भीलवाड़ा महोत्सव का आगाज कल जिला कलेक्ट्रेट से शोभा यात्रा से प्रारंभ होगा। कल प्रातः 10 बजे कलेक्ट्रेट से राजस्थान के विभिन्न अंचलों और भीलवाड़ा जिले के कलाकारों द्वारा आकर्षक शोभायात्रा निकाली जाएगी।

शोभा यात्रा कलेक्ट्रेट कार्यालय, कोर्ट चौराहा, रेलवे स्टेशन चौराहा, सदर बाजार, गोल प्याऊ, चौराहा, बालाजी मार्केट, सूचना केन्द्र चौराहा, राजीव गांधी मार्केट, नेताजी सुभाष मार्केट, गोल प्याऊ चौराहा, हेड पोस्ट ऑफिस होते हुए चित्रकूट धाम, नगर परिषद पहुंचेगी।

एडवेंचर-हॉट एयर बलून, वॉल क्लाइम्बिंग व पतंगबाजी का आयोजन प्रातः 10 से 6 बजे माणिक्य लाल वर्मा राजकीय महाविद्यालय, भीलवाड़ा के खेल मैदान में किया जाएगा। बुक फेयर का आयोजन प्रातः 10 से सायं 8 बजे टाउनहॉल में किया जाएगा ।

कला प्रदर्शनी-प्रातः 10 से सायं 6 बजे आकृति कला संस्थान, भीलवाड़ा द्वारा चित्रकूट धाम में आयोजित की जायेगी।

प्रातः 11 से दोपहर 2 बजे तक पेंटिंग, मांडना, रंगोली, मेहंदी प्रतियोगिताए तथा
मलखंब- सायं 4 बजे से 5 बजे तक चित्रकूट धाम में आयोजित किया जाएगा।

प्रेम रामायण थिएटर द्वारा सायं 4.30 बजे से 6.30 बजे (निर्देशक अतुलसत्य कौशिक) द्वारा टाउन हॉल, भीलवाड़ा में प्रस्तुति दी जाएगी।

सांस्कृतिक संध्या

भीलवाड़ा महोत्सव के शुभारंभ के अवसर पर सायं 6 बजे से सिक्किम, आसाम, गुजरात, महाराष्ट्र के सांस्कृतिक केन्द्रों के नृत्य के साथ रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम राजेंद्र मार्ग स्कूल में प्रस्तुत किया जाएगा। इसके पश्चात सायं 8 बजे से कुमार विश्वास एण्ड ग्रुप द्वारा राजेन्द्र मार्ग स्कूल में कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा।

शुक्रवार 13 जनवरी को प्रसिद्ध सूफी कैलाश खेर अपने ग्रुप के साथ शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुती देंगे और महोत्सव के अंतिम दिन शुक्रवार 14 जनवरी को प्रसिद्ध राजस्थानी फोक गायक व अंतर्राष्ट्रीय गायक मामेखान अपने ग्रुप के संग देंगे ।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम