जनता जनार्दन से धोखा मतलब भगवान को धोखा देना है– सभापति पाठक

Dr. CHETAN THATHERA
5 Min Read

भीलवाडा/ भीलवाड़ा नगर परिषद के नवनिर्वाचित सभापति राकेश पाठक ने कहा कि इस दुनिया में दो ही जनार्दन है एक भगवान और और दूसरा जनता जो भगवान रूपी जनता जनार्दन है जनता जनार्दन से धोखा करना मतलब भगवान को धोखा देने के बराबर है इसलिए भीलवाडा शहर की जनता जनार्दन ने भाजपा और मुझ पर जो विश्वास जताते हुए शहर के विकास के लिए चुना है उस पर में खरा उतरने की पूरी पूरी कोशिश करूंगा ।

IMG 20210213 WA0008

नवनिर्वाचित सभापति राकेश पाठक आज नगर परिषद परिसर में सभापति पदभार ग्रहण के लिए आयोजित समारोह में उपस्थित पार्षदों सहित समारोह में शामिल आमजन को संबोधित करते हुए यह बात कही ।

मेरी शहर के प्रति प्राथमिकताएं

सभापति राकेश पाठक ने समारोह को मंच से संबोधित करते हुए कहा कि मेरी प्राथमिकताएं शहर को स्वच्छ और स्मार्ट सिटी बनाना बिना किसी का रोजगार छीने शहर की पार्किंग व्यवस्थाओं को सुधार करना और शहर का विकास करना तथा आमजन की समस्याओं का निराकरण करना होगा साथ ही कुछ ऐसा लैंड मार्क स्थापित किया जाना जो आने वाले समय में भीलवाड़ा की पहचान बने और भीलवाड़ा का नाम रहे ।

पुरानी गलतियों की पुनरावृत्ति न हो — विधायक अवस्थी

समारोह को संबोधित करते हुए भीलवाड़ा शहर के भाजपा विधायक विट्ठल शंकर अवस्थी ने कहा कि पिछले बोर्ड के दौरान सभापति चुनने में हमसे जो भूल हो गई थी और जिसका खामियाजा हमें भुगतना भी पढ़ा था लेकिन इसकी पुनरावृति ना हो अवस्थी ने सभापति पाठक को इंगित करते हुए कहा कि मैं चाहूंगा कि शहर की जनता नगर परिषद और भाजपा पर विश्वास व्यक्त करते हुए और जो भाजपा पर बार-बार विश्वास व्यक्त करती है तथा इस बाहर भी विश्वास व्यक्त करते हुए शहर के विकास के लिए आशा भरी निगाहों से परिषद की ओर देख रही है इसलिए इस बार जनता के विश्वास के साथ धोखा नहीं होना चाहिए और आमजन ने जो विश्वास व्यक्त किया है उस पर पूर्णतया खरा उतरना होगा।

राम-लक्ष्मण की जोडी– कालू लाल गुर्जर

समारोह में राजस्थान सरकार के पूर्व मंत्री और भाजपा के नेता कालू लाल गुर्जर ने कहा कि सभापति राकेश पाठक और उपसभापति राम लाल योगी कि यह जोड़ी राम लखन की जोड़ी है जो शहर के विकास में राम लक्ष्मण की तरह मिलकर काम करेंगे और पूर्व में जो गलतियां और जो कमियां पूर्व भाजपा बोर्ड द्वारा हो गई और की गई उन कमियों को अब खत्म करते हुए शहर का सर्वांगीण विकास करेंगे ऐसा मेरा विश्वास है ।

एक और एक हम 11 है

अंत में उपसभापति रामलाल योगी ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि सभापति पाठक और मैं हम दोनों मिलकर दो नहीं एक और एक ग्यारह हैं और एक और एक ग्यारह होकर भाजपा की रीति नीति और पार्षदों के सहयोग से जनता द्वारा जो विश्वास व्यक्त किया गया है उस पर खरा उतरते हुए शहर का विकास करेंगे ।

समारोह को जिला प्रमुख हरजी बाई निकाय चुनाव के प्रभारी दिनेश भट्ट पूर्व जिलाध्यक्ष दामोदर अग्रवाल भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली ने भी संबोधित किया

इससे पूर्व नवनिर्वाचित सभापति राकेश पाठक ने अभिजित

WhatsApp Image 2021 02 13 at 14.43.17

मुहूर्त 12.15 बजे सभापति पद का कार्यभार जयकारों और आतिशबाजी की गूंज के साथ ग्रहण किया इसके बाद उपसभापति रामलाल योगी ने भी अपने चेंबर में पद स्थापन अतिथियों द्वारा कराया गया ।

समारोह में नगर परिषद के भाजपा के सभी पूर्व सभापति पूर्व जिला अध्यक्ष मंडल अध्यक्ष पंचायती राज के जनप्रतिनिधि जिले के भाजपा पदाधिकारी कार्यकर्ता सहित सभी भाजपा और निर्दलीय पार्षद गण तथा परिषद आयुक्त दुर्गा कुमारी, अधीक्षण अभियंता अखेराम झोडोलिया, सूर्य प्रकाश संचेती तथा परिषद के अधिकारी और कार्मिक उपस्थित थे।

नई परंपरा

समारोह के दौरान नवनिर्वाचित सभापति राकेश पाठक ने नगर परिषद में पहली बार एक नई परंपरा सभापति बनते ही की और वह परंपरा यह थी कि समारोह के दौरान ही मौजूद सभी जीते हुए कांग्रेस और भाजपा तथा निर्दलीय पार्षदों का माल्यार्पण कर ओपारणा ओढ़ाकर तथा मेवाड़ी पगड़ी पहनाकर स्वागत और अभिनंदन किया ।

समारोह के दौरान नवनिर्वाचित सभापति राकेश पाठक का विभिन्न सामाजिक संगठनों विभिन्न समाज और संस्थाओं द्वारा भव्य स्वागत किया गया

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम