Bhilwara News । हिन्दुस्तान जिंक मे कोरोना पोजिटिव रोगियो के आने का सिलसिला जारी है अभी आए 4 पाॅजिटिव रोगियो मे 2 जिंक के और एक मयूर मिल का है । वही शहर के शास्त्री नगर मे एक पाॅजिटिव की मौत हो गई है ।
आरआरटी प्रभारी व डिप्टी सीएमएचओ डाॅ धनश्याम चावला ने दैनिक रिर्पोटर डाॅट काॅम को बातचीत मे यह जानकारी देते हुए बताया की अभी आई रिपोर्ट मे 4 और पाॅजिटिव आए है इनमे जिंक के दो है जो गुलाबपुरा व शाहपुरा है एक मयूर माल का है जो खालीग्राम का है और चावंडिया सहाडा का है ।
वही शहर के शास्त्रीनगर निवासी हेमा तेली उम्र 70 को 21 जुलाई से जिला चिकित्सालय में भर्ती है जिनकी जांच कराई जाकर 26 जुलाई को कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई इन्हें ARDS,Septicemia ,Covid 19 & Diabetic था। कल रात इनकी मौत हो गई है ।