जिले के प्रमुख भाजपा जनप्रतिनिधियों की संगठनात्मक मीटिंग आयोजित

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

भीलवाड़ा । प्रदेश भाजपा संगठन के निर्देशानुसार भाजपा जिला कार्यालय पर प्रमुख जनप्रतिनिधियों की संगठनात्मक बैठक मे मुख्य अतिथि भाजपा जिला संगठन प्रभारी दिनेश भट्ट भाजपा जिला अध्यक्ष लादू लाल तेली की अध्यक्षता में भीलवाड़ा जिले के जिला प्रमुख, उप जिला प्रमुख, प्रधान, उप प्रधान, नगर परिषद सभापति, उपसभापति, नगर पालिका अध्य्क्ष, उपाध्यक्ष ,प्रधान, उप प्रधान , व प्रत्याशी   की महत्वपूर्ण संगठनात्मक मीटिंग  हुई ।

भाजपा जिला प्रवक्ता कैलाश सोनी ने बताया कि भाजपा के जिले भर के प्रमुख जनप्रतिनिधियों की बैठक को संबोधित करते हुए जिला प्रभारी दिनेश भट्ट ने कहा कि संगठन व जनप्रतिनिधियों का हमेशा तालमेल रहते हुए कार्य करना है ,जनता ने जिस विश्वास के साथ  आपको जनप्रतिनिधि चुना है आपको उनकी अपेक्षाओं पर खरा उतरना है । सभी क्षेत्रों के कार्यकर्ताओं को व प्रत्याशियों को साथ में लेकर विकास के कार्यों को गति देनी है ।

इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली ने संबोधित करते हुए कहा की भीलवाड़ा जिला कार्यकर्ताओं , जनप्रतिनिधियों व वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के  त्रिवेणी संगम से ही राजस्थान में अपनी एक अलग ही पहचान बना रहा है ।

बैठक में जिला प्रमुख बरजी देवी भील  नगर परिषद सभापति राकेश पाठक उप सभापति रामनाथ योगी उप जिला प्रमुख शंकर गुर्जर सांसद प्रतिनिधि राजकुमार आंचलिया जिला महामंत्री बाबूलाल टाक  शाहपुरा नगर पालिका अध्यक्ष रघुनंदन सोनी मांडलगढ़  सत्यनारायण मेवाड़ा नगर पालिका उपाध्यक्ष राजी देवी धाकड़, सांवर नाथ योगी पूर्व सभापति धनराज गुर्जर पूर्व प्रधान गजराज सिंह हाथीपुरा प्रधान ऐश्वर्या रावत मांगी देवी भील उप प्रधान जगदीश गुर्जर रतन लाल जाट श्रवण दास वैष्णव आदि उपस्थित थे!

मीटिंग में सुझाव के अंतर्गत सभापति राकेश पाठक उप जिला प्रमुख शंकर गुर्जर पूर्व पालिका अध्यक्ष धनराज गुर्जर रामराज गुर्जर आदि ने भी अपने विचार व सुझाव संगठन के समक्ष रखें
कार्यक्रम के अंत में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की तस्वीर पर पुष्पांजलि कर नमन वंदन के साथ मीटिंग का समापन हुआ ।मीटिंग के बाद नेताजी सुभाष चंद्र जी बॉस को पुष्पांजलि व श्रद्धांजलि अर्पित की

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम