जहाजपुर:खनन माफियाओं ने तहसीलदार व पटवारियों से मारपीट, महिलाओं ने भी लगाया मारपीट का आरोप

जहाजपुर(आज़ाद नेब) उपखंड अधिकारी के चालक की कुचलकर हत्या करने के बाद एक बार फिर अवैध खनन माफिया क्षेत्र में सक्रिय नजर आ रहे हैं।खनन से जुड़े माफियाओं ने तहसीलदार सहित दो पटवारियों पर हमला बोल दिया जिससे पुलिस व प्रशासन में हड़कंप मच गया। कार्रवाई की सूचना पुलिस को नहीं देने की कारण एक बार फिर यह वारदात हुई।

जहाजपुर:खनन माफियाओं ने तहसीलदार व पटवारियों से मारपीट, महिलाओं ने भी लगाया मारपीट का आरोप

तहसीलदार मुकुंद सिंह शेखावत ने बताया कि ईटून्दा पटवारी घनश्याम गुर्जर, पीपलूंद पटवारी भैरु सिंह मिट्टी की अवैध खनन व परिवहन की सूचना पर मौका देखने गए थे। ग्राम गोदान का बाड़ा मे मांडलगढ़ रोड पर स्थित घर के बाहर दो ट्रैक्टर खड़े थे।

तहसीलदार मुकंद सिंह शेखावत ने रोड पर स्थित मकान वालों से ट्रैक्टर चालकों की जानकारी चाहिए तो उनके कुछ लोगों द्वारा हाथापाई करने लगे। इस घटना के वहां पर तकरीबन 60 लोग ने एकत्रित होकर तहसीलदार और पटवारी के साथ मारपीट की। मौका देख कर माफिया ट्रैक्टर लेकर फरार हो गए।

घटना के समय पुलिस मौजूद नहीं थी तहसीलदार बीना पुलिस के सूचना के ही मौका देखने गए थे और उनके साथ यह हादसा हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। प्रशासनिक अधिकारी के साथ हुए इस घटना से प्रशासनिक अमले में हड़कंप मच गया।

ग्रामीणों से इस घटना की जानकारी चाहिए तो किसी ने इस घटना के बारे में जानकारी नहीं दी लेकिन गोदान का बाड़ा निवासी चंपा एवं उसकी भाभी मीरा ने बताया कि बिना वजह तहसीलदार एवं उनके सहयोगियों ने मेरे पति के साथ मारपीट की हमने बीच बचाव किया तो तहसीलदार एवं उनके सभी के द्वारा हमारे साथ भी हाथापाई करने लगे।

पटवारी व तहसीलदार को अस्पताल में लाया गया है डॉक्टर नईम अख्तर मेडिकल किया। गौरतलब है कि पूर्व में भी उपखंड अधिकारी उम्मेद सिंह राजावत बिना सुरक्षा व्यवस्था के एक ट्रैक्टर का पीछा करते समय उनके चालक की दर्दनाक हत्या हो गई थी।

एक बार फिर माफियाओं द्वारा प्रशासनिक अधिकारी पर हुए हमले से माफियाओं के हौसले बुलंद हैं। अब देखना यह है कि अधिकारियों पर इस तरह के आए दिन हो रहे माफियाओं द्वारा हमले पर कड़ी कार्रवाई अमल में ली जाती है या नहीं।