जहाजपुर में नवयुवक कला मंडल की सराहनीय पहल, बनाया कोरोना अपील होल्डिंग,प्रशासन ने किया लोकार्पण

Dr. CHETAN THATHERA
1 Min Read

जहाजपुर/ कोरोना काल मे कस्बे का नवयुवक कला मंडल संस्थान (रामलीला कमेटी) सेवा कार्य के लिए आगे रहा है। नवयुवक कला मंडल संस्थान व पुलिस विभाग के संयुक्त तत्वाधान में कोरोना गाइडलाइन अपील का होल्डिंग बनाया गया ।

जिसे कस्बे के प्रमुख बस स्टैंड पर लगाया गया। संस्थान के उपाध्यक्ष राम प्रसाद सोनी ने बताया कि उक्त होल्डिंग का लोकार्पण तहसीलदार मुकुद सिंह शेखावत व थाना प्रभारी हरीश सांखला ने किया।

इस दौरान नवयुवक कला मंडल संस्थान के अध्यक्ष अनिल कुमार सोनी (पत्रकार), कोषाध्यक्ष कालिदास नामा, बाबूलल खटीक , प्रकाश गुजराती ,राजेंद्र त्रिपाठी सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

संस्थान के अध्यक्ष सोनी ने बताया कि नवयुवक कला मंडल ने कोरोना काल में मास्क वितरण के साथ ही नीम गिलोय का भी वितरण किया। साथ ही कोरोना के प्रति लोगों को जागरूक करने हेतु कस्बे में एक कलाकार के माध्यम से एकाअभिनय भी करवाया।

उन्होंने बताया कि कोरोना बीमारी से आमजन को सावचेत करने हेतु कस्बे में और भी सार्वजनिक स्थलों पर ऐसे होर्डिंग लगाए जाएंगे। वही अग्रिम कार्यक्रम के तहत काढ़ा वितरण का आयोजन किया जाएग।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम