Notice: Function _load_textdomain_just_in_time was called incorrectly. Translation loading for the foxiz-core domain was triggered too early. This is usually an indicator for some code in the plugin or theme running too early. Translations should be loaded at the init action or later. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 6.7.0.) in /home/dreports/public_html/wp-includes/functions.php on line 6121

Notice: Function _load_textdomain_just_in_time was called incorrectly. Translation loading for the fast-indexing-api domain was triggered too early. This is usually an indicator for some code in the plugin or theme running too early. Translations should be loaded at the init action or later. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 6.7.0.) in /home/dreports/public_html/wp-includes/functions.php on line 6121

Notice: Function _load_textdomain_just_in_time was called incorrectly. Translation loading for the rank-math domain was triggered too early. This is usually an indicator for some code in the plugin or theme running too early. Translations should be loaded at the init action or later. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 6.7.0.) in /home/dreports/public_html/wp-includes/functions.php on line 6121
जहाजपुर:अवैध बजरी पर प्रशासन हुआ सख्त, तहसीलदार की पहल पर हुई नाकेबंदी - Dainik Reporters

जहाजपुर:अवैध बजरी पर प्रशासन हुआ सख्त, तहसीलदार की पहल पर हुई नाकेबंदी

Azad Mohammed nab
2 Min Read

Jahazpur News(आज़ाद नेब) अवैध बजरी रोकथाम के लिए प्रशासन लाख जतन करने के बावजूद भी बेलगाम बजरी माफियाओं पर लगाम कसने में अभी तक नाकाम साबित हुआ है। लेकिन बजरी माफियाओं पर लगाम कसते हुए लगातार अवैध बजरी रोकथाम के लिए तहसीलदार मुकुंद सिंह शेखावत कार्यवाही कर रहे हैं।

मिली जानकारी के अनुसार अल सुबह तहसीलदार मुकुंद सिंह शेखावत को अवैध बजरी के ट्रेलर भरकर शक्करगढ़ थाने के सामने से जाने की सूचना मिली। शेखावत ने मामले को गंभीरता से लेते हुए शक्करगढ़ थाने के बाहर नाकाबंदी करवाई।

नाकाबंदी करवा कर तहसीलदार मौके से रवाना हुए कुछ समय बाद ही अवैध बजरी से भरे 2 ट्रेलर आऐ जिनको पुलिस वालों ने रोककर भी उन्हें जाने दिया मौके पर मौजूद मीडिया कर्मियों द्वारा वीडियो एवं फोटो लेने के बाद मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी हरकत में आए और अवैध बजरी से भरी गाड़ियों को वापस बुलाया और थाने ले गए। आज की अवैध बजरी की कार्रवाई में शक्करग अट थाने में 3 बजरी से भरे ट्रेलर को खड़ा करवा गया।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शक्करगढ़ थाने के बाहर से रोजाना 50 से 60 ट्रेलर व ट्रक बजरी से भर कर निकलते हैं। जिन को रोकने व टोकने वाला कोई नहीं है बेधड़क होकर थाने के बाहर से गुजर जाते हैं।

Share This Article
Follow:
आज़ाद मोहम्मद नेब में दैनिक रिपोर्टर्स के आलावा एडिटर स्मार्ट हलचल, रिपोर्टर HNN news, tv100 ,लाइव टुडे, साधना प्लस, सरेराह, हुक्मनामा समाचार, जयपुर टाइम्स साथ काम करता हू .पत्रकारिता से आमजन की बात प्रशासन तक पंहुचाना मेरा मकसद है . whatsapp 8890400865, 8058220365