भीलवाड़ा/ राजस्थान विधानसभा चुनाव में नामांकन भरने की प्रक्रिया के अंतिम दिन से एक दिन पूर्व शनिवार को भीलवाड़ा शहर सहित जिले की सभी सातों विधानसभा सीट से प्रमुख राजनीतिक दल भाजपा और कांग्रेस के प्रत्याशियों सहित निर्दलीय प्रत्याशियों ने आज अपने शुभ मुहूर्त के आधार पर नामांकन दाखिल किए ।
भीलवाड़ा विधानसभा सीट से ओम नारायणीवाल, मंजू पोखरना, और ब्रजराज कृष्ण उपाध्याय ने कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया जबकि गो भक्त अशोक कोठारी ने निर्दलीय और मधुबाला महाजन ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में भीलवाड़ा विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल किया जबकि जहाजपुर विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के गोपी लाल मीणा ने अपने समर्थक और भारी संख्या बल के साथ अपना नामांकन दाखिल किया तथा रायपुर-सहाडा विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के लादू लाल पितलिया और आरएलपी से बद्री लाल जाट ने अपने समर्थन के साथ भारी संख्या बल के बीच निर्वाचन अधिकारी के समक्ष उपस्थित होकर नामांकन दाखिल किया तथा आसींद विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के जब्बर सिंह सांखला ने मांडल विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में रामलाल जाट ने शाहपुरा आरक्षित विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में रामदयाल बलाई ने अपना नामांकन दाखिल किया इनके अलावा सभी 7 विधानसभा सीट से कुछ निर्दलीय प्रत्याशियों ने भी अपना भाग्य आजमाने के लिए आज नामांकन दाखिल किए हैं नामांकन दाखिल करने की अंतिम दिनांक 6 नवंबर है और कल रविवार होने से नामांकन दाखिल नहीं किए जाएंगे भाजपा और कांग्रेस सहित अन्य सभी दलों के प्रत्याशियों के लिए नामांकन दाखिल करने का अंतिम दिन अब सोमवार को है ।जिले मैं आज 7 विधानसभा सीटों से कुल 33 नामांकन दाखिल हुए