बारिश में भी दिखा जश्न-ए-आजादी का उत्साह, 50 प्रतिभाओं हुआ सम्मान 

Azad Mohammed nab
2 Min Read

जहाजपुर (आज़ाद नेब) बारिश भी कम न कर सकी यौमे-ए-आजादी का उत्साह नेहरू मैदान में परंपरा का निर्वहन करते हुए पुरे जोश के साथ मनाया गया यौमे आजादी का जश्न।

नेहरू पार्क में आयोजित उपखंड स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में एसडीएम ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। जश्ने आजादी के मौके पर स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा कार्यक्रम प्रस्तुति किए गए। समारोह में प्रतिभावान विद्यार्थियों एवं सरकारी कार्यालयों में कार्यरत कर्मचारियों को उत्कृष्ट कार्य करने पर सम्मानित किया गया। 

जिनमें गोपाल जाट, यामिन नूर नेब, हेमराज मीणा, घनश्याम गुर्जर, दीपेश कुमार मीणा, रामेश्वरलाल, कैलाश चन्द्र मीणा, मधु शक्तावत, मुकेश दाधीच, आशा मीणा, मीरा रेगर, कविता मीणा, ब्रह्मानन्द गुर्जर, विनोद तेली, रामचन्द्र माली, हंसराज जैन, शंकर लाल खटीक, नंद किशोर पाराशर, बाबू लाल रेगर मंजू पारीक, सुमन चाष्टा, सरोज, उम्मेद सिंह, समर्थ, काशीराम मीणा, कमलेश सैनी, ममता, सीताराम, स्वाति, शिशुपाल, छोटूराम, विजय कुमार, भंवर लाल, गोलूराम गुर्जर, बालेश्वर आचार्य, विजेन्द्र कुमार घारू, हंसराज खटीक को विभागीय कार्यों उत्कृष्ट कार्य करने पर सम्मानित किया गया।

एवं माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान की परीक्षा में सर्वोच्च अंक लाने पर निखिल पाराशर, मोहम्मद अरमान, देवराज धाकड़, अभिषेक स्वर्णकार, मनीष रेगर, नरेंद्र सिंह मीणा, ईशा जैन, वीरेंद्र सिंह नरुका, सपना सुथार, सुरेखा गुर्जर, सिमरन बानू, सुमित जांगिड़, अभिषेक खटीक प्रतिभावान छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया।

 

इस दौरान विधायक गोपीचन्द मीणा, पुलिस उपाधीक्षक महावीर प्रसाद, तहसीलदार इंद्रजीत सिंह, सीआई दुली चंद गुर्जर एवं पालिकाध्यक्ष नरेश मीणा सहित सरकारी कर्मचारी एवं नागरिक मौजूद रहे।

Share This Article
Follow:
आज़ाद मोहम्मद नेब में दैनिक रिपोर्टर्स के आलावा एडिटर स्मार्ट हलचल, रिपोर्टर HNN news, tv100 ,लाइव टुडे, साधना प्लस, सरेराह, हुक्मनामा समाचार, जयपुर टाइम्स साथ काम करता हू .पत्रकारिता से आमजन की बात प्रशासन तक पंहुचाना मेरा मकसद है . whatsapp 8890400865, 8058220365