जहाजपुर : आए दिन नाले गिरकर घायल होते है लोग, लापरवाह पालिका प्रशासन

जहाजपुर (आज़ाद नेब) नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड नंबर 2 पथवारी चौक के पास रोड़ क्रोस कर पानी निकासी के लिए डालें गये पाइप को लगाकर जस का तस छोड़ रखा है। इसी तरह भंवर कला गेट पर हुएं नये निर्माण से गेट के बीचोबीच ठोकर बनी है जिससे आएं दिन बाइक सवार इसमें गिर कर चोटिल हो जातें हैं।

मज़े की बात तो यह भी है कि अभी दो दिन पूर्व पथवारी चौक पर प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत नगरपालिका द्वारा केम्प लगाया गया था, बावजूद इसके किसी भी अधिकारी या नेता को यह नज़र नहीं आया। आमजन की इस समस्याओं पर प्रशासन का कोई ग़ौर नही है इस लापरवाह या सुस्ती के चलते लोग घायल हो चुके हैं। पालिका प्रशासन को चाहिए कि जगहों पर मरम्मत आमजन को जल्द राहत प्रदान करें।