हादसे को लेकर छावनी बना जहाजपुर, शक्करगढ़ थानेदार को निलंबित की मांग लेकर उपखंड कार्यालय के बाहर धरना 

Azad Mohammed nab
2 Min Read

जहाजपुर (आज़ाद नेब) सड़क हादसे में चार युवकों की मौत के बाद उनके परिवार जनों को पांच लाख रुपए केश एवं पांच लाख रुपए चिरंजीवी योजना के तहत दिलाने की मांग को लेकर आज विधायक गोपीचंद मीणा के नेतृत्व में ग्रामीणों ने उपखंड कार्यालय के बाहर धरना दिया।

IMG 20230206 WA0006

धरने पर बैठे लोगों से पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों ने वार्ता की वार्ता के दौरान अधिकारियों ने कहा कि आपकी वाजिब मांगे प्रशासन द्वारा मान ली गई है। लेकिन विधायक गोपीचंद मीणा ने कहा कि जब तक शक्करगढ़ थानाधिकारी को निलंबित नहीं कर दिया जाता है तब तक धरने पर बैठे रहेंगे।

IMG 20230206 WA0005

 

पुलिस पर हुए पथराव को लेकर अधिकारियों ने मामले को गंभीरता से लेते हुए चिकित्सालय एवं उपखंड कार्यालय के बाहर पुलिस छावनी में तब्दील हो गया। जिनमें एडिशनल एसपी, पांच पुलिस उपाधीक्षक, दस थानों का जाब्ता एवं एमबीसी आरएससी की बटालियन सहित तकरीबन पांच सौ से छ: सौ पुलिस कर्मियों ने नगर में पड़ाव डाला कर जहाजपुर को छावनी में तब्दील कर दिया।

 

गौरतलब है कि नेशनल हाईवे 148D पर देर रात सड़क हादसे में हुए चार युवकों की मौत के बाद गुस्साए ग्रामीणों चार वाहनों को आग लगा दी ओर पुलिस जीप सहित अन्य वाहनों के कांच तोड़ दिए एवं पुलिस कर्मियों पर भी पथराव किया गया। मामला बिगड़ते देख देर रात घटना स्थल पर पहुंचे एडीएम राजेश गोयल व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंचल मिश्रा ने विधायक गोपीचंद मीणा एवं ग्रामीणों से वार्ता कर विभिन्न मांगे मानने की शर्त पर मामले को शांत कर मौके पर दो युवकों के शवों को उठाया और उन्हें मोर्चरी में रखवाया गया एवं जलते हुए वाहनों को अग्निशमन की मदद से बुझाया गया।

Share This Article
Follow:
आज़ाद मोहम्मद नेब में दैनिक रिपोर्टर्स के आलावा एडिटर स्मार्ट हलचल, रिपोर्टर HNN news, tv100 ,लाइव टुडे, साधना प्लस, सरेराह, हुक्मनामा समाचार, जयपुर टाइम्स साथ काम करता हू .पत्रकारिता से आमजन की बात प्रशासन तक पंहुचाना मेरा मकसद है . whatsapp 8890400865, 8058220365