Bhilwara News। भीलवाडा जिला मुख्यालय पर स्थित एक सरकारी ऑफिस में आज एक ऐसा आदेश चस्पा किया की ऑफिस मे आने वाले के पास सेनेटाइजर होना चाहिए । ऑफिस मे किसी से मिलना है तो बाहर बुलाए जी हां । यह जिले का पहला सरकारी ऑफिस है जहा ऐसी व्यवस्था की गई है ।
शहर मे राजकीय कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल के पीछे स्थित समग्र शिक्षा अभियान(समसा) ऑफिस के बाहर दो नोटिस चस्पा किए गए हैं जिसमे से एक नोटिस पर यह लिखा है की कोई भी ऑफिस मे आता है उसके पास।सेनेटाइजर होना चाहिए, अगर किसी से मिलना है तो सबंधित को बाहर बुला ले अनावश्यक ऑफिस के अन्दर न आए , दूसरे नोटिस मे लिखा है बिना आज्ञा अंदर प्रवेश वर्जित है सबंधित को काम से बाहर बुलाएं । इन दोनो चस्पा नोटिस पर नोटिस देने वाले अधिकारी का नीचे कही उल्लेख नही है ।
इनकी जुबानी
मैं तो 25 मार्च से ही कलेट्रेट मे कोरोना ड्यूटी में लगा हूं मुझे इस सबंधं मे कोई जानकारी नही है ।
प्रहलाद पारीक
एडीसीपी समसा भीलवाड़ा
कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के उद्देश्य से व्यवस्था हेतु नोटिस चस्पा किए है
योगेश पारीक
एपीसी समसा भीलवाड़ा
जब मे अपने सिविल कार्य से ऑफिस के अंदर गया तो वहा संविदा पर कार्यरत युवती जया ने मुझे कहा की आप अंदर कैसे आ गए बाहर नोटिस पढा नही क्या आपको फोन करके बुलाया क्या , आपके पास सेनेटाइजर है आप बाहर जाइए
सुनील शर्मा
ठेकेदार समसा