भीलवाड़ा कलेक्टर मोदी की अभिनव पहल 7 स्कूली विद्यार्थियों सर्जरी के लिए भेजा

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

भीलवाड़ा / जिला कलेक्टर आशीष मोदी के निर्देशन में जिले में चलाये जा रहे शाला स्वास्थ्य परीक्षण कार्यक्रम के तहत मोबाईल हैल्थ टीमों के सहयोग से जिले के 4 हजार स्कूलों में 4 लाख लाख स्कूली बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया है।

जिले में पूर्व में चिन्ह्ति इन बच्चों की चिकित्सकों द्वारा स्क्रीनिंग की गई। इस दौरान पाए गये कटे होठ व कटे तालू वाले बच्चों चिन्ह्ति 7 बच्चों को गुणवत्तापूर्ण उच्च स्तर के उपचार के लिए गुरूवार को जयपुर भेजा जाएगा। ऑपरेशन के लिए इन बच्चों को जिला कलेक्टर आशीष मोदी द्वारा गुणवत्तापूर्ण निशुल्क सर्जरी के लिए जयपुर के अभिषेक हॉस्पीटल के लिए जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय से रवाना किया जायेगा।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉं. मुश्ताक खान ने यह जानकारी देते हुए बताया कि जिले में शाला स्वास्थ्य परीक्षण कार्यक्रम के तहत जन्मजात बीमारी से ग्रसित चिन्ह्ति स्कूली बच्चों के लिए सर्जरी की सुविधा प्रारम्भ की गई है।

शाला स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत स्क्रीनिंग के दौरान बनेडा ब्लॉक से एक, माण्डल ब्लॉक से 2, माण्डलगढ से एक, करेडा से एक तथा सुवाना ब्लॉक से 2 कुल 7 चिन्ह्ति स्कूली बच्चों को गुरूवार को सुबह 10 बजे कलेक्ट्रेट परिसर से वाहन द्वारा ऑपरेशन के लिए आरबीएसके कार्यक्रम के तहत अनुमोदित अभिषेक हॉस्पीटल जयपुर के लिए रवाना किया जायेगा।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम