भीलवाड़ा के रायला में निजी स्कूल में मासूम छात्रा को संचालक ने पीटा, भर्ती

Dr. CHETAN THATHERA
3 Min Read

भीलवाड़ा/ रायला/( गोपाल वैष्णव)/ राजस्थान में निजी स्कूलों में विद्यार्थियों की पिटाई का सिलसिला जारी है अब इसी कड़ी में भीलवाड़ा जिले के रायला कस्बे में मुख्यालय पर स्थित एक निजी स्कूल के संचालक ने 4 साल की मासूम छात्रा की पिटाई कर सिर फोड़ दिया जिसे बाद में अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से उसे उपचार के बाद छुट्टी दी गई इस घटना से गुस्साए छात्रा के पिता ने भी संचालक की भी जमकर पिटाई कर दी।

भीलवाड़ा के रायला में निजी स्कूल में मासूम छात्रा को संचालक ने पीटा, भर्ती

बताया जाता है कि रायला कस्बे में मुख्यालय पर स्थित निजी स्कूल ब्राइटनेस कान्वेंट में अध्ययनरत छात्रा कविता पुत्र घनश्याम कुमावत(4) की जमकर पिटाई कर दी इससे छात्रा के सिर में चोट आई यही नहीं विद्यालय के संचालक ने परिजनों को सूचना देने तक की जहमत नहीं उठाई और उल्टा

विद्यालय प्रबंधक ने छुट्टी के वक्त अन्य छात्र छात्राओं के साथ स्कूल वैन में बिठाकर ड्राइवर घर पर ना छोड़ कर घर से दूर बीच रास्ते में ही छोड़ दिया। छात्रा को घर पर नहीं पहुंचाया। कविता के पिता घनश्याम को जब इस बात की जानकारी लगी तो गुस्साए पिता ब्राइट डेज कान्वेंट स्कूल में पहुंच गया तथा विद्यालय संचालक संजय शर्मा से मारपीट कर दी जिससे उसके भी सिर पर चोट आई। घायल छात्रा के परिजनों ने इलाज हेतु भर्ती कराया। वहीं विद्यालय स्टाफ ने स्कूल संचालक संजय शर्मा को भी इलाज हेतु भर्ती कराया। छात्रा एवं स्कूल संचालक की प्राथमिक उपचार करने के बाद डॉक्टरों ने छुट्टी कर दी है। घटना की जानकारी मिलने पर रायला थाना पुलिस रायला के राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंच जानकारी ली लेकिन दोनों पक्षों ने कार्रवाई हेतु कोई रिपोर्ट प्रस्तुत नहीं की इसलिए किसी व्यक्ति के खिलाफ आपराधिक मुकदमा दर्ज नहीं किया गया। थाना प्रभारी सुनील चौधरी ने बताया कि यदि कोई शिकायत आती है तो मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। लोगों ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच सुलह हो गई है। इसलिए पुलिस में रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई गई। जानकारी मिली कि स्कूल की फीस संबंधी विवाद भी हो सकता है।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम