
भीलवाड़ा / भारतीय क्रिकेट टीम के हरफनमौला खिलाड़ी अजय जडेजा एक दिवसीय प्रवास पर 8 जून को जिले के बड़ा उपखंड मुख्यालय पर आएंगे । ईगल क्रिकेट क्लब के सचिव महेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि बनेड़ा राजाधिराज स्वर्गीय पूर्व सासंद हेमेंद्र सिंह जी की पुण्य स्मृति मे प्रीमीयर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता राजाधिराज गोपाल चरण सिसोदिया के संरक्षण में आयोजित होगी। प्रतियोगिता का शुभारंभ भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान अजय जडेजा करेंगे ।
भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाडी जडेजा के द्वारा उद्घाटन किए जाने की सूचना पर जिले के खेल प्रेमियों के बीच हर्ष की लहर उत्पन्न हो गई है। भैरू सिंह राणावत कमालपुरा, सुमंत सिंह राठौड़, रघुवीर सिंह दौलत सिंह सहित नए पुराने खिलाड़ियों ने इस कार्यक्रम के सफल आयोजन की तैयारियां शुरू कर दी है। क्रिकेट मैच का उद्घाटन 8 जून को शाम को 7:30 बजे होगा। प्रतियोगिता पुलिस थाने के समीप स्थित खेल मैदान पर होगी ।