
भीलवाड़ा/ भारतीय वायु सेना में अग्निपथ स्कीम के अर्न्तगत अग्निवीर वायु भर्ती 01/2022 के लिए ऑनलाइन पंजीकरण 24 जून से शुरू होगा। इच्छुक अविवाहित पुरुष उम्मीदवार भर्ती से संबंधित सभी नियमो की विस्तृत जानकारी भारतीय वायुसेना की आधिकारिक वेबसाईट indianairforce.nic.in और careerindianairforce.cdac.in से प्राप्त कर सकते है।
विंग कमांडर कमांडिंग ऑफिसर, वायु सेना चयन केंद्र, जोधपुर अभिषेक सिंह ने बताया कि उम्मीदवार अग्निवीर की भर्ती के लिए 24 जून सुबह 10 बजे से 5 जुलाई शाम 5 बजे तक agnipathvayu.cdac.in पर लॉग इन कर ऑनलाईन पंजीकरण कर सकते है।
29 दिसम्बर 1999 से लेकर 29 जून 2005 (दोनो दिनांक सहित) तक जन्मे अविवाहित पुरुष उम्मीदवार इस भर्ती के लिए पात्र होंगे। 12वीं कक्षा या इसके समकक्ष परीक्षा विज्ञान संकाय में गणित, भौतिक और अंग्रेजी विषय के साथ एवं कला तथा वाणिज्य संकाय में किसी भी विषय के साथ 50 फीसदी अंकों के साथ अंग्रेजी विषय में 50 फीसदी अंक होना अनिवार्य है या 03 वर्षीय इंजीनियरिंग डिप्लोमा धारक या 02 वर्षीय वोकेशनल कोर्स पास उम्मीदवार आवेदन के पात्र है। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारो को 250 रुपये की फीस जमा करवानी होगी।
राजस्व मंत्री जाट जिले के दौरे पर
भीलवाड़ा, / प्रदेश के राजस्व मंत्री रामलाल जाट शनिवार को जयपुर से प्रतापपुरा (हुरडा) के लिए प्रस्थान करेंगे।
जाट रविवार को प्रात: 9.30 बजे प्रतापपुरा से प्रस्थान कर लांबिया (बनेड़ा) में सामाजिक कार्यक्रम में भाग लेंगे।
इसके पश्चात प्रातः 11 बजे भीलवाड़ा पहुंचेंगे जहां रक्तदान शिविर व विभिन्न सामाजिक कार्यक्रमों में भाग लेंगे।
राजस्व मंत्री सोमवार को विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में जनसंपर्क करते हुए सायं 4 बजे जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।